सारण (छपरा): बिहार के छपरा जंक्शन में इन दिनों सुरक्षा बलों के द्वारा आने जाने वाली सभी ट्रेनों की गहन चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को शहीद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-04673) के बी-2 के टॉयलेट के 9 नंबर बर्थ के नीचे एक ट्रॉली बैग लावारिस हालत में मिला. आरपीएफ की टीम ने बैग की जांच की तो दो पैकेट गांजा बरामद (Hemp Recovered) हुआ. जिसका वजन 20 किलोग्राम है.
यह भी पढ़ें - विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त
बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा अनिरुद्ध राय सहित अन्य आधिकारी के द्वारा त्योहारों के मद्देनजर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को जय नगर से अमृतसर तक जाने वाली शहीद एक्सप्रेस के छपरा जंक्शन आगमन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों के टीम ने B2 कोच के 9 नंबर बर्थ के नीचे एक ब्लू रंग का ट्रॉली बैग लावारिस हालत में मिला.
इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने उक्त कोच में मौजूद सभी यात्रियों से ट्रॉली बैग के संबंध में पूछताछ की, लेकिन बैग का कोई भी स्वामी सामने नहीं आया. जिसके बाद उक्त ट्रॉलीबैग को प्लेटफार्म नंबर एक पर उतार कर रखा गया और इस बात की जानकारी टीटीई और एसी मैकेनिक दी गई. काफी देर तक बैग के मालिक का इंतजार किया गया. किसी के नहीं आने पर पश्चात समय समक्ष गवाह के सामने ट्रॉली बैग खोल कर चेक किया गया तो दो पैकेट गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन 20 किलोग्राम निकला.
इस संबंध में मौके की कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना छपरा में अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया. उक्त के संबंध में जीआरपी थाना छपरा पर मुकदमा अपराध संख्या 143/21 अंडर सेक्शन एनडीपीएस एक्ट, स्टेट वर्सेस -अज्ञात, पंजीकृत किया गया. बरामद सूदा 20 केजी गांजा का अनुमानित कीमत लगभग चार लाख आंका गया है.
गौरतलब है कि, जयनगर नेपाल सीमा पर स्थित भारत का आखिरी स्टेशन है और नेपाल से इन ट्रेनों के माध्यम से भारी मात्रा में नशीले और मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है.
यह भी पढ़ें - पटना जंक्शन पर 16 क्विंटल विदेशी सुपारी जब्त, ओखा एक्सप्रेस से हुई बरामदगी