छपरा: केन्द्र सरकार की अग्निपथ स्कीम योजना (Agnipath Scheme Protest) को लेकर बिहार में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सारण में आज भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन से लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा. जिले में पूरी तरह से माहौल शांतिपूर्ण रहा. डीएम-एसपी से लेकर सभी वरीय अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुये हैं. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के डीआईजी रफीक अहमद अंसारी स्थिति का जायजा लेने छपरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशनों का दौरा कर जायजा लिया.
यह भी पढ़ें: बोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी तैनात: डीआईजी ने छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण स्टेशनों का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर अधिकारी और आरपीएफ जवान पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कोई भी गड़बड़ी होने पर सख्ती से निपटा जाएगा. सारण जिला प्रशासन भी भारत बंद को लेकर पूरी तरह से चौकस है. प्रमुख चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. भारत बंद को लेकर कही से भी प्रदर्शन होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'अग्निपथ' के उपद्रवियों को नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ, बोले ADG गंगवार- अबतक 159 पर FIR
ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा के इंतजाम: शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस फोर्स पूरी तरह (Bharath Bandh in Chapra) से चौकस है. विभिन्न इलाकों में पुलिस की गश्ती चल रही है. जिले के परसा, मरहौरा और गरखा मांझी प्रखण्डों में प्रखण्ड विकास अधिकारी और एसडीपीओ के नेतृत्व में बराबर स्थिति पर निगाह रखी जा रही है. पुलिस के चौकसी के कारण कोई भी उपद्रवी तत्व सड़कों पर दिखाई नहीं दिया है. छपरा में प्रशासन की सख्ती के कारण लॉक डाउन जैसे हालत नजर आये. वहीं रेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.