ETV Bharat / state

छपरा: स्वर्ण व्यवसाई से नकदी और गहनों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - नकदी और गहनों की लूट

राम जानकी मंदिर इंटर कॉलेज के पास एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.

लूट
लूट
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:10 AM IST

छपरा: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर बकवा के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के गहने और बाइक लूटकर फरार हो गए.

व्यवसायी के साथ लूट
बता दें कि पानापुर गांव निवासी जयप्रकाश साह व्यवसायी की पानापुर बाजार में आभूषण की दुकान है. वह शाम को दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान पुराने राम जानकी मंदिर इंटर कॉलेज भवन के समीप घात लगाए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

बाइक को किया ओवरटेक
अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक करके उन्हें घेर लिया. इसके साथ ही हथियार के बल पर गहनों से भरा थैला और बाइक लेकर फरार हो गए. स्थानीय थाने और बाजार से 200 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने उत्तराखंड के सीएम से की बात, कहा-आपदा की घड़ी में हमलोग हैं साथ

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. लूटे गए आभूषणों की कीमत का पता नहीं चल सका है.

पुलिसकर्मियों को किया गया अलर्ट
लूट के मामले में पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद पानापुर थाना क्षेत्र के अलावा आसपास के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई है. पुलिस को आशंका है कि अपराधी पहले से ही व्यवसायी की रेकी कर रहे थे.

छपरा: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर बकवा के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के गहने और बाइक लूटकर फरार हो गए.

व्यवसायी के साथ लूट
बता दें कि पानापुर गांव निवासी जयप्रकाश साह व्यवसायी की पानापुर बाजार में आभूषण की दुकान है. वह शाम को दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान पुराने राम जानकी मंदिर इंटर कॉलेज भवन के समीप घात लगाए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

बाइक को किया ओवरटेक
अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक करके उन्हें घेर लिया. इसके साथ ही हथियार के बल पर गहनों से भरा थैला और बाइक लेकर फरार हो गए. स्थानीय थाने और बाजार से 200 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने उत्तराखंड के सीएम से की बात, कहा-आपदा की घड़ी में हमलोग हैं साथ

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. लूटे गए आभूषणों की कीमत का पता नहीं चल सका है.

पुलिसकर्मियों को किया गया अलर्ट
लूट के मामले में पुलिस को अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद पानापुर थाना क्षेत्र के अलावा आसपास के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई है. पुलिस को आशंका है कि अपराधी पहले से ही व्यवसायी की रेकी कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.