ETV Bharat / state

सारण: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने दिनदहाड़े डाला डाका, 6 लाख की लूट

सारण में लूट (Robbery In Saran) का एक मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने ग्रामीण बैंक में घुसकर लूटपाट की और 6 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में ग्रामीण बैंक से लूट
सारण में ग्रामीण बैंक से लूट
author img

By

Published : May 18, 2022, 9:16 PM IST

सारण: बिहार के सारण में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं. बदमाश सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा. ताजा मामला सोनपुर के गोविंदचक घेघटा का है. जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर लूटपाट (Robbery In Uttar Bihar Gramin Bank) की. बताया जा रहा है कि सात की संख्या बदमाश बैंक में घुस आए और हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद बैंक में रखे करीब 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: सरकारी स्कूल में घुसकर बदमाश ने की लूटपाट, क्लास में लहराया हथियार

दिनदहाड़े बदमाशों ने डाला डाका: जानकारी के मुताबिक सोनपुर के गोविंदचक घेघटा में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच में लूट की घटना हुई है. बुधवार की दोपहर सात की संख्या में बदमाश में बैंक में घुस आए. किसी को शक ना हो इसलिए सभी एक-एक करके बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद बैंककर्मियों को हथियार के दम पर बंधक बना लिया और पैसों की मांग करने लगे. बैंक में उस समय करीब 5 लाख 96 हजार रुपये रखे हुए थे. जिसे लूटकर सभी बदमाश फरार हो गए. उनके जाते ही बैंककर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम कैद: घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस बैंक पहुंच गई. मौके पर एएसपी अंजनी कुमार भी पहुंचे और बैंक में जाकर जांच-पड़ताल की. बैंक में सीसीटीवी फुटेज में लूट की वारदात कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान जुटाने में लगी है. गौरतलब है कि जिले में इन दिनों बेखौफ बदमाश सीएसपी संचालक और स्वर्ण व्यवसायियों को लगातार अपना निशाना बना रहे है. व्यापारी वर्ग और सीएसपी संचालक अपराधियों के निशाने पर हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में सिविल जज के आवास में पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सारण: बिहार के सारण में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं. बदमाश सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा. ताजा मामला सोनपुर के गोविंदचक घेघटा का है. जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर लूटपाट (Robbery In Uttar Bihar Gramin Bank) की. बताया जा रहा है कि सात की संख्या बदमाश बैंक में घुस आए और हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद बैंक में रखे करीब 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: सरकारी स्कूल में घुसकर बदमाश ने की लूटपाट, क्लास में लहराया हथियार

दिनदहाड़े बदमाशों ने डाला डाका: जानकारी के मुताबिक सोनपुर के गोविंदचक घेघटा में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच में लूट की घटना हुई है. बुधवार की दोपहर सात की संख्या में बदमाश में बैंक में घुस आए. किसी को शक ना हो इसलिए सभी एक-एक करके बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद बैंककर्मियों को हथियार के दम पर बंधक बना लिया और पैसों की मांग करने लगे. बैंक में उस समय करीब 5 लाख 96 हजार रुपये रखे हुए थे. जिसे लूटकर सभी बदमाश फरार हो गए. उनके जाते ही बैंककर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम कैद: घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस बैंक पहुंच गई. मौके पर एएसपी अंजनी कुमार भी पहुंचे और बैंक में जाकर जांच-पड़ताल की. बैंक में सीसीटीवी फुटेज में लूट की वारदात कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान जुटाने में लगी है. गौरतलब है कि जिले में इन दिनों बेखौफ बदमाश सीएसपी संचालक और स्वर्ण व्यवसायियों को लगातार अपना निशाना बना रहे है. व्यापारी वर्ग और सीएसपी संचालक अपराधियों के निशाने पर हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में सिविल जज के आवास में पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.