छपरा: जिले के भगवान बाजार थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. डीके बोस के घर में पुलिस के भेष में आए डकैतों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की संख्या पांच थी. जिसमें एक पुलिस की वर्दी में था. पांचों अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी.
पुलिसकर्मी बन कर पहुंचे अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घर का कॉल बेल बजाकर गेट को खुलवाया. गेट खुलने पर दवा लेने की बात कही और पुलिसकर्मी होने का धौंस दिखाकर घर में प्रवेश कर गये. दरवाजा खुलते ही अन्य अपराधी भी प्रवेश कर गये. घर में घुसते ही अपराधी कहने लगे कि तुम्हारे घर में अवैध हथियार है. जांच करनी है.
इलाके में दहशत का माहौल
इसी बीच एक अपराधी ने चिकित्सक की कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया और चार डकैत लूट-पाट करने लगे. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना रात में ही परिजनों ने पुलिस को दे दी थी. इस मामले में डकैतों का कोई सुराग अब तक नहीं मिला है.
लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार
चिकित्सक ने बताया कि करीब 20 हजार नगद, सोने के लाखों रुपये के आभूषण, लैपटॉप और तीन मोबाइल की डकैती कर ली गयी है. बता दें भगवान बाजार थाना क्षेत्र में इन दिनों मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. जिस पर नियंत्रण पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम है.
बैंक, अस्पताल, एटीएम काउंटर, होटल के बाहर, बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है. औसतन प्रतिदिन भगवान बाजार थाना क्षेत्र में दो-तीन मोटरसाइकिल की चोरी हो रही है.