ETV Bharat / state

बाढ़ का कहर: सारण-मशरख SH73 से 90 को जोड़ने वाली सड़क से संपर्क टूटा - chapra news

बाढ़ के कारण सारण-मशरख एसएच-73 से 90 को जोड़ने वाली सड़क बीच से टूट गई है. जिस कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ के कारण सड़क टूटी
बाढ़ के कारण सड़क टूटी
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:23 PM IST

सारण: कोरोनाकाल में बाढ़ के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. मशरक-गोपालगंज के सोनवलिया और देवापुर बांध टूटने से बाढ़ की पानी गांवों में घुस गया है. जिस कारण रोड का कटाव लगातार जारी है. जिससे लोगों को आवागमन और जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर यातायात करना पड़ रहा है.

लोगों ने बांस की सहायता से चचरी पुल बनाया है और उस पर बाइक लेकर आना-जाना कर रहे हैं. स्थानीय कवलपुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हमें अगर मशरक, डुमरसन बाजार जाना होता है तो 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही हैं. कई बार सारण जिलाधिकारी को इसके लिए आवेदन दिया गया है लेकिन कोई पहल नहीं की गई.

सारण
जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते लोग

नाकाफी साबित हो रही सरकारी मदद
मीडिया की पहल से चैनपुर ओवर ब्रिज के पास लोगों को नाव दी गई है. लेकिन बहरौली बाजार से होते हुए चान्दबरवां, बड़वाघाट, छपियां गांव के ग्रामीणों की ओर से 7 जगहों पर बांस की मदद से चचरी का निर्माण कराया गया है. किसी तरह एसएच 73 से संंम्पर्क सड़क गांव से गुजरते हुए तेज पानी के बहाव से कई जगह टूट चुका है. पानी का कटाव होने के कारण सारे गांव का आवागमन बाधित हो गया है. लोग परेशान होकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

सारण: कोरोनाकाल में बाढ़ के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. मशरक-गोपालगंज के सोनवलिया और देवापुर बांध टूटने से बाढ़ की पानी गांवों में घुस गया है. जिस कारण रोड का कटाव लगातार जारी है. जिससे लोगों को आवागमन और जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर यातायात करना पड़ रहा है.

लोगों ने बांस की सहायता से चचरी पुल बनाया है और उस पर बाइक लेकर आना-जाना कर रहे हैं. स्थानीय कवलपुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हमें अगर मशरक, डुमरसन बाजार जाना होता है तो 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही हैं. कई बार सारण जिलाधिकारी को इसके लिए आवेदन दिया गया है लेकिन कोई पहल नहीं की गई.

सारण
जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते लोग

नाकाफी साबित हो रही सरकारी मदद
मीडिया की पहल से चैनपुर ओवर ब्रिज के पास लोगों को नाव दी गई है. लेकिन बहरौली बाजार से होते हुए चान्दबरवां, बड़वाघाट, छपियां गांव के ग्रामीणों की ओर से 7 जगहों पर बांस की मदद से चचरी का निर्माण कराया गया है. किसी तरह एसएच 73 से संंम्पर्क सड़क गांव से गुजरते हुए तेज पानी के बहाव से कई जगह टूट चुका है. पानी का कटाव होने के कारण सारे गांव का आवागमन बाधित हो गया है. लोग परेशान होकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.