सारण: छ्परा में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर सीएम पर जमकर निशान साधा. रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता मूल-भूत सुविधाओं से महरुम है. साथ ही यहां की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि सीएम जनता का ध्यान इससे भटकाने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन करवा रहे है. वहीं, उन्होंने इस श्रृंखला को फ्लॉप बताया.
'वादे को पूरा करने में सीएम विफल'
रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार प्रसाद ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जब सत्ता में आये थे. तो उन्होंने बिहार की जनता से जो वादा किया. उसे पूरा करने में सीएम पूरी तरह से विफल साबित हुए. उन्होंने कहा कि श्रृंखला में जितना सरकारी धन लगा है. इससे सैकड़ों किमी सड़क बन जाती और कई विद्यालय विहीन गावों में विद्यालय बन जाते.
'रोजगार को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन'
इस प्रेसवार्ता में रालोसपा के नेताओं ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जंयती के मौके पर शिक्षा और रोजगार को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भाग लेंगे. रालोसपा नेताओं ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड देने की बजाय गांव-गांव घूमकर प्रवचन देने का कार्य कर रहे हैं.