सारण: जिले में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया. रविवार को छ्परा के नगर पालिका चौक पर राजद के कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध मार्च निकाला गया. प्रदर्शन में सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला भी दहन किया गया.
बता दें कि यह मार्च नगरपालिका चौक से जिलाधिकारी कार्यालय होता हुआ वापस नगरपालिका चौंक पहुंचा. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने नितीश कुमार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राजद की ओर से विरोध प्रदर्शन
राजद की ओर से प्रदेश में लगातार इस कानून का विरोध किया जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में छपरा के मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र राय, गरखा से पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री मुनश्वेर चौधरी, पूर्व विधान परिषद् के उपसभापति सलीम परवेज और राजद के जिलाध्यक्ष मोबिन जिलानी समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थिति रहे.
सड़क से संसद तक करेंगे विरोध
पूर्व मंत्री मुनश्वेर चौधरी ने कहा कि यह काला कानून है. हम इसका डट कर मुकाबला करेंगे और जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेती, तब तक ऐसे ही प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, बिहार विधान परिषद् के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि यह सरकार बाबा साहेब के संविधान को खत्म करके आरएसएस का संविधान लागू करने का प्रयास कर रही है. जिसे हम सफल नहीं होने देंगे और सड़क से संसद तक इसका विरोध करेंगे.