ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली पर RJD का तंज, चुनावी राजनीति करने का लगाया आरोप - कोरोना वायरस न्यूज

बीजेपी की वर्चुअल रैली को लेकर छपरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव को लेकर राजनीति कर रही है.

chapra
chapra
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 5:40 PM IST

सारण: रविवार को बीजेपी की वर्चुअल रैली के विरोध में राजद ने गरीब अधिकार दिवस मनाया. इस दौरान राजद ने थाली और ताली बजा कर सरकार पर जोरदार हमला किया. अपने समर्थकों के साथ ताली और थाली बजा कर प्रदर्शन करते हुऐ राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि वर्चुअल रैली पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. राजद विधायक ने आगे कहा कि आज इस कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में जहां हजारों-लाखों प्रवासियों के प्रदेश आने का सिलसिला जारी है. वहीं, राज्य सरकार पूरी तरह से मुंह मोड़ रही है.

saran
थाली पीटकर वर्चुअल रैली का किया विरोध

छपरा में राजद विधायक पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार कह रही है सभी लोगों को बिहार ने ही रोजगार देगें. लेकिन, मुख्यमंत्री जी बताए कि इतने लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का क्या रोड मैप है? वहीं, पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र का हवाला देते हुए विधायक ने कहा की इस चिट्ठी से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के कर्मवीरों के साथ घटिया मजाक कर रही है और उन्हें लुटेरा और चोर साबित करने पर तुली हुई है. जिसका हम खुलकर विरोध करते हैं.

पेश है रिपोर्ट

सरकार के फैसले का विरोध
राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि कहा की आज स्वास्थ्य विभाग का मामला ही ले लें. सरकार के पास कोरोना से ग्रसित लोगों के पास जांच किट टास्क उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि पीपीई किट और अन्य साधनों की घोर कमी है. राज्य सरकार चुनावों की तैयारी में व्यस्त हो गई है. राजद विधायक ने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का विरोध करते हैं और करते रहेगें.

सारण: रविवार को बीजेपी की वर्चुअल रैली के विरोध में राजद ने गरीब अधिकार दिवस मनाया. इस दौरान राजद ने थाली और ताली बजा कर सरकार पर जोरदार हमला किया. अपने समर्थकों के साथ ताली और थाली बजा कर प्रदर्शन करते हुऐ राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि वर्चुअल रैली पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. राजद विधायक ने आगे कहा कि आज इस कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में जहां हजारों-लाखों प्रवासियों के प्रदेश आने का सिलसिला जारी है. वहीं, राज्य सरकार पूरी तरह से मुंह मोड़ रही है.

saran
थाली पीटकर वर्चुअल रैली का किया विरोध

छपरा में राजद विधायक पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार कह रही है सभी लोगों को बिहार ने ही रोजगार देगें. लेकिन, मुख्यमंत्री जी बताए कि इतने लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का क्या रोड मैप है? वहीं, पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र का हवाला देते हुए विधायक ने कहा की इस चिट्ठी से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार अपने प्रदेश के कर्मवीरों के साथ घटिया मजाक कर रही है और उन्हें लुटेरा और चोर साबित करने पर तुली हुई है. जिसका हम खुलकर विरोध करते हैं.

पेश है रिपोर्ट

सरकार के फैसले का विरोध
राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि कहा की आज स्वास्थ्य विभाग का मामला ही ले लें. सरकार के पास कोरोना से ग्रसित लोगों के पास जांच किट टास्क उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि पीपीई किट और अन्य साधनों की घोर कमी है. राज्य सरकार चुनावों की तैयारी में व्यस्त हो गई है. राजद विधायक ने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का विरोध करते हैं और करते रहेगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.