ETV Bharat / state

हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में उतरी RJD, बोली- मांग जायज है तो डरने की जरूरत नहीं

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 8:01 PM IST

नियोजित शिक्षकों की मांग को जायज बताते हुए राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने हडताली शिक्षकों को समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही समान काम, समान वेतन लागू कर बच्चों की भविष्य सवांरने का काम करे. शिक्षकों को डरने की जरूरत नहीं है.

chapra
RJD विधायक

छपरा: नियोजित शिक्षकों की 17 फरवरी से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार छठे दिन भी जारी है. जिले के बीआरसी कार्यालय परिसर में हड़ताल पर बैठे शिक्षकों की मांग को जायज बताते हुए राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने उनका समर्थन किया. हड़ताली शिक्षकों की मुख्य मांगें है कि उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए और समान काम का समान वेतन दिया जाए.

'शिक्षकों को डरने की जरूरत नहीं'
राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षकों की मांग जायज है. वर्तमान सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. विद्यालय में एक जैसे काम करने वाले कर्मचारी को दो तरह के नियमावली के तहत बांधकर नाइंंसाफी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही समान काम, समान वेतन लागू कर बच्चों की भविष्य सवांरने का काम करे. साथ ही कहा कि शिक्षकों को डरने की जरूरत नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'एकता को रखेंगे कायम'
वहीं, प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि हम अपनी एकता को कायम रखेंगे. जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य भी ठप रहेगा.

छपरा: नियोजित शिक्षकों की 17 फरवरी से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार छठे दिन भी जारी है. जिले के बीआरसी कार्यालय परिसर में हड़ताल पर बैठे शिक्षकों की मांग को जायज बताते हुए राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने उनका समर्थन किया. हड़ताली शिक्षकों की मुख्य मांगें है कि उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए और समान काम का समान वेतन दिया जाए.

'शिक्षकों को डरने की जरूरत नहीं'
राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षकों की मांग जायज है. वर्तमान सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. विद्यालय में एक जैसे काम करने वाले कर्मचारी को दो तरह के नियमावली के तहत बांधकर नाइंंसाफी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही समान काम, समान वेतन लागू कर बच्चों की भविष्य सवांरने का काम करे. साथ ही कहा कि शिक्षकों को डरने की जरूरत नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'एकता को रखेंगे कायम'
वहीं, प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि हम अपनी एकता को कायम रखेंगे. जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य भी ठप रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.