छपराः सरकार की नाकामियों के कारण कोविड केयर सेंटर नहीं खुलने से नाराज राजद विधायक जितेंद्र राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद कोविड केयर सेंटर खोलने का निर्णय लिया है. इस बारे में विधायक श्री राय ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कोविड का प्रकोप कम नहीं हुआ है. जिले की 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है, उनके लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. हमलोग और हमारे नेता लगातार सरकार पर दबाव बनाए, लेकिन सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं.
इसे भी पढ़ेंः हर मोर्चे पर नीतीश सरकार फेल, इस बार चुनाव में जनता सिखाएगी सबक: RJD विधायक
सरकार पूरी तरह फेल है
उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल है, इसलिए हमने निर्णय लिया की पार्टी सुप्रीमों आदरणीय लालू जी की लोगों के प्रति चिंता को देखते हुए, उनके आदेश पर राजद कोविड केयर सेंटर मढ़ौरा और नगरा में शुरू कर रहे है.
"दोनो प्रखंडों में दोनों सेंटरों पर दवा एवं ऑक्सीजन इत्यादि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. दोनों केंद्रों पर राजद द्वारा लगाए गए वोलेंटियर आम लोगों को सेवा देंगे. ऑक्सीजन की सुविधा मरीजों के घर तक उपलब्ध कराया जाएगा. राजद कोविड सेंटर पर टेलीमेडिसिन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. जितेंद्र राय, राजद विधायक
राजद विधायक ने कहा कि राजद से जुड़े डॉक्टर एवं बड़े अस्पतालों के माध्यम से इलाज में जरूरी सलाह लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी. डॉक्टर हिमांशु एवं रितेश इस कार्य को और बेहतर बनाने में जुटे हैं. विधायक ने राज्य सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जब विधायकों का फंड कोरोना के नाम पर ले लिया गया, तो बिहार के मुख्यमंत्री जी विधानसभा की जनता के लिए क्या करेंगे ये तो बताए या पूर्व की भांति इस राशि का भी वही हश्र होगा?