सारण (छपरा): छपरा के मांझी स्थित यूपी बिहार की सड़क मार्ग को जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु के उत्तरी मुहाने पर बाढ़ के पूर्व ही कटाव होने लगा है. सरयू नदी में पानी बढ़ने के साथ ही कटाव शुरू हो गया है. कटाव बिहार की सीमा में स्थित पाया नंबर एक के काफी नजदीक पहुंच चुका है. इस पाया की सुरक्षा के लिए किए गए बोल्डर पीचिंग का हिस्सा कटाव के मुहाने पर पहुंचा गया है.
पानी में समाने लगा बांध
इसका प्रमुख कारण यह है कि लगभग पांच सौ मीटर के फासले पर निर्माणाधीन रेल पुल के शेष चार पायों के निर्माण के लिए मिट्टी का बांध बनाया गया है. ताकि नदी की धारा को टर्न किया जा सके. हालांकि लॉकडाउन की वजह से रेल पुल के पायों का निर्माण कार्य अधर में अटक गया है. उधर सरयू में उफान शुरू होते ही मिट्टी का बांध पानी में समाने लगा है.
नदी में कटाव का खतरा
ऐसे में नदी की तेज धारा का प्रवाह कटाव को और अधिक प्रबल बना सकता है. जय प्रभा सेतु का मुहाना ध्वस्त भी हो सकता है. आसपास के लोगों का कहना है कि पिछले साल सरयू का कटाव रेल पुल के पास तक पहुंच गया था. इसबार कटाव का खतरा जयप्रभा सेतु पर मंडरा रहा है.