ETV Bharat / state

सारण में जब्त बालू लदे ट्रकों को हटाने की कार्रवाई शुरू, डीएम ने नीलाम करने का दिया निर्देश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 8:38 PM IST

Illegal Sand Loaded Tractor In Saran: सारण में सड़क पर लगे जब्त अवैध बालू वाले ट्रकों को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है. पुलिस ने इन ट्रकों को नीलाम करने के लिए जिला नीलाम समिति गठित करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सारण: बिहार में लगातार सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सारण जिले में आज ही सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन इस पर रोकथाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में डीएम ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सड़क पर लगे जब्त बालू लदे ट्रकों को हटाने का निर्देश जारी किया है. साथ ही उन्होंने जिला नीलाम समिति गठित करने का भी निर्देश दिया है.

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में पहुंचे डीएम: दरअसल, सारण में जब्त अवैध बालू लदे वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है. इसको रोकने के लिए सारण जिला प्रशासन और जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए की जा रही छापामारी के क्रम में जब्त अवैध बालू से लदे ट्रकों को सड़कों पर लगाकर रखने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई. उन्होंने बैठक में बताया कि इससे यातायात के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है.

"जिल में अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए की जा रही छापामारी में ट्रकों को जब्त तो किया जा रहा लेकिन उसे सड़क पर लगाकर छोड़ दिया जा रहा है. इससे सड़क हादसे को निमंत्रण दिया जा रहा है. इससे यातायात के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है. जल्द से जल्द इसका निपटारा किया जाए." - अमन समीर, डीएम, सारण

नीलाम समिति का किया गया गठन: इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारीयों को जब्त ट्रकों को रखने हेतु जमीन का चयन कर अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. चयनित जमीन पर रखे गए ट्रकों की नीलामी हेतु जिला नीलाम समिति के गठन करने के लिए प्रस्ताव देने का भी निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया. ताकि तत्काल कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन कर अवैध बालू के साथ ट्रकों को भी निस्तारित किया जा सके. साथ ही तत्काल सड़कों पर लगे ट्रकों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया गया.

अवैध बालू कारोबार में 3476 वाहन जब्त: बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा जिला को राजस्व वसूली हेतु 99 करोड़ 48 लाख का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत नवंबर 2023 माह तक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. वित्तीय वर्ष के समाप्ति के पूर्व वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी. जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में 15 दिसंबर 2023 तक अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध कुल 883 एफआईआर दर्ज की गई . इसके तहत कुल 893 गिरफ्तारी एवं 3476 वाहन जब्त किए गए हैं.

जब्त वाहनों की सूची देने का आदेश: बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला ने सभी थाना प्रभारी को जब्त वाहनों की सूची एवं अध्यतन स्थिति की जानकारी अविलंब देने का निर्देश दिया. बैठक में जिला खनन टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े- औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रैक्टर ने कुचला, सभी की मौत

सारण: बिहार में लगातार सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सारण जिले में आज ही सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन इस पर रोकथाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में डीएम ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सड़क पर लगे जब्त बालू लदे ट्रकों को हटाने का निर्देश जारी किया है. साथ ही उन्होंने जिला नीलाम समिति गठित करने का भी निर्देश दिया है.

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में पहुंचे डीएम: दरअसल, सारण में जब्त अवैध बालू लदे वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है. इसको रोकने के लिए सारण जिला प्रशासन और जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए की जा रही छापामारी के क्रम में जब्त अवैध बालू से लदे ट्रकों को सड़कों पर लगाकर रखने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई. उन्होंने बैठक में बताया कि इससे यातायात के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है.

"जिल में अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए की जा रही छापामारी में ट्रकों को जब्त तो किया जा रहा लेकिन उसे सड़क पर लगाकर छोड़ दिया जा रहा है. इससे सड़क हादसे को निमंत्रण दिया जा रहा है. इससे यातायात के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है. जल्द से जल्द इसका निपटारा किया जाए." - अमन समीर, डीएम, सारण

नीलाम समिति का किया गया गठन: इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारीयों को जब्त ट्रकों को रखने हेतु जमीन का चयन कर अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. चयनित जमीन पर रखे गए ट्रकों की नीलामी हेतु जिला नीलाम समिति के गठन करने के लिए प्रस्ताव देने का भी निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया. ताकि तत्काल कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन कर अवैध बालू के साथ ट्रकों को भी निस्तारित किया जा सके. साथ ही तत्काल सड़कों पर लगे ट्रकों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया गया.

अवैध बालू कारोबार में 3476 वाहन जब्त: बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा जिला को राजस्व वसूली हेतु 99 करोड़ 48 लाख का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत नवंबर 2023 माह तक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. वित्तीय वर्ष के समाप्ति के पूर्व वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी. जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में 15 दिसंबर 2023 तक अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध कुल 883 एफआईआर दर्ज की गई . इसके तहत कुल 893 गिरफ्तारी एवं 3476 वाहन जब्त किए गए हैं.

जब्त वाहनों की सूची देने का आदेश: बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला ने सभी थाना प्रभारी को जब्त वाहनों की सूची एवं अध्यतन स्थिति की जानकारी अविलंब देने का निर्देश दिया. बैठक में जिला खनन टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े- औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रैक्टर ने कुचला, सभी की मौत

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.