सारणः देश में मंगलवार को हर जगह बड़े ही धूम-धाम से विजयादशमी का त्योहार मनाया गया. वहीं छ्परा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम मे भी मंगलवार को रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही थी नजर
इस मौके पर छ्परा जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी, जिला अधिकारी और एसपी सुरक्षा व्यव्स्था को लेकर काफी तत्पर दिखे. स्थानीय पुलिस और महिला बटालियनों की भी तैनाती की गई थी. साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी.
वहीं, महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल भी राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचे और सभी को नवरात्र और दशहरे की शुभकामनाएं दी. वहीं बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति सलीम परवेज ने बताया कि वो 35 साल से इस समिति से जुड़े हुये हैं और यह समिति सही मायने में कौमी एकता का प्रतीक है.