सारण: जिले के मसरख थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ने होमगार्ड जवान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस अवर निरीक्षक फरार हो गए. वहीं घायल होमगार्ड जवान अशोक कुमार को इलाज के लिए मसरख पीएचसी ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छपरा रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी को हटाया गया
एसपी धूरत सयाली सांवलाराम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है. इसके साथ ही छपरा के ट्रैफिक इंचार्ज राजेश सिंह को मसरख का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं एसपी धूरत सयाली सांवलाराम ने मसरख थाना पहुंचकर चुनाव संबंधी समीक्षा बैठक की थी. इसके साथ ही अधिकारियों को सख्ती बरतने का निर्देश भी दिया था. उन्होंने पानापुर थाना प्रभारी को हटा दिया था. वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ने शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने और शराब की रेगुलर चेकिंग करने का निर्देश जारी किया था.
तैयारियों की गई समीक्षा
एसपी ने कहा कि थाना सीमाओं और बूथों की सुरक्षा पर भी तैयारी की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाया जाए. उन्होंने मद्य निषेद के तहत लगातार छापेमारी जारी रखने, शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी चौक-चौराहे पर विशेष निगाह रखने का निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होनी चाहिए.