सारण: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहियां गांव से एक किशोरी को बरामद (Girl Recoverd) किया है. बरामद की गयी युवती राजस्थान के अलवर के करोली इलाके से अपने प्रेमी के साथ आयी थी. जिसे राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गयी.
यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में बड़ा भाई लड़की लेकर हुआ फरार, तो अपराधियों ने छोटे भाई की ही कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के निवासी एक परिवार के लोग राजस्थान के अलवर जिले के कारोली परमजीत कालोनी में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे. जहां उनकी 17 वर्षीय पुत्री भी गरीबी के चलते उसी फैक्ट्री में काम करती थी. फैक्ट्री में काम करने वाला पंकज कुमार सिंह जो पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वां बसहियां गांव का रहने वाला है. उससे युवती को प्रेम हो गया.
धीरे-धीरे कर दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और दोनों बीते 21 जुलाई को वहां से फरार होकर मड़वा बसहियां चले आए. इस घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने काफी खोज-बीन की और कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद किशोरी के पिता ने अलवर के खुशखेरा थाने में अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी.
यह भी पढ़ें- दूल्हा छोड़कर भागा तो अकेले ससुराल पहुंच गई दुल्हन, फिर सास और ननद ने लाठी-डंडे से किया स्वागत
प्राथमिकी दर्ज होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी और किशोरी की खोजबीन में कई जगह छापेमारी की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला और पुलिस ने जांच जारी रखा. जिसके बाद पुलिस को युवक औऱ नाबालिग के पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहियां गांव में छिपे होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के आधार पर अलवर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर किशोरी को बरामद कर लिया.