सारण: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के दिशा निर्देश पर होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुरक्षा हेतु जिले के 5 जंक्शन समेत सभी स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मण्डल रेल प्रबंधक ने होली पर्व के दौरान स्पेशल गाड़ियों के संचलन एवं यात्री सुरक्षा व सुविधा की दृष्टि से यह निर्देश दिया है कि इस अवधि में मण्डल के स्टेशनों पर यह सुनिश्चित किया जाये. गाड़ियों के आवागमन व प्रस्थान संबंधित सूचना, डिस्प्ले बोर्ड पर निरंतर प्रदर्शित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: छपरा: सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती
यात्रियों को किया जा रहा जागरुक
वहीं, यात्रियों को नशाखुरानी से बचने और किसी भी अपरिचित व्यक्ति के हाथों कोई भी खाने पीने की वस्तु न लेने के विषय में भी सुरक्षा बल यात्रियों को सावधान कर रहे हैं. इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस के जवानों के द्वारा छपरा जंक्शन से गुजरने वाले सभी ट्रेनों की गहन तलाशी ली जा रही है. यात्रा के दौरान कोई भी यात्री अपने साथ विस्फोटक एवं ज्वलनशील वस्तुऐं जैसे स्टोव, गैस सिलिंडर, आतिशबाजी का सामान, पेट्रोल एवं डीजल लेकर यात्रा न करें, यह पूर्णतः वर्जित है. ऐसा करना दण्डनीय अपराध भी है.
ये भी पढ़ें: बोले सारण DM- सामूहिक सहभागिता से कुपोषण पर लगाम संभव
कोविड गाइडलाइन पालन करने का निर्देश
यात्रा के दौरान यात्री ट्रेनों की छतों व पावदान पर यात्रा न करें. स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिजों का प्रयोग करें. साथ ही यात्री रेलवे ट्रैक के किनारे भीड़ एकत्रित न करें. मण्डल रेल प्रबन्धक ने आम जनता से अपील की है कि चलती हुई या खड़ी ट्रेनों पर कीचड़, पत्थर, पानी या अन्य कोई वस्तु न फेंके. इससे यात्री एवं रेल कर्मचारी घायल हो सकते हैं तथा जानमाल की हानि भी हो सकती है. यात्रा के दौरान यात्रीगण स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी आवश्यक नियमों का पालन करने के सम्बंध मे भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.