सारण: वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक ने सिवान, थावे, मशरख और छपरा रेल प्रखंड का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. स्टेशन पर टिकट घर, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण केंद्र, सर्कुलेटीग एरिया और भोजनालय समेत सभी जगहों का जायजा लिया. कई जगहों पर आवश्यक सुधार करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया.
मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बताया की थावे और छपरा कचहरी जंक्शन के बीच रेल मार्ग के विधुतीकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही छपरा जंक्शन पर दूसरा निकास द्वार बनाने का कार्य भी जल्द शूरू कर दिया जायेग. इसके लिये टेंडर की प्रक्रिया भी फाइनल हो चुकी है. जल्द ही छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में एक प्लेटफार्म और दूसरी ओर निकास द्वार का निर्मांण शुरु होगा.
वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक ने लिया जायजा
उन्होंने कहा कि इससे छपरा जंक्शन के उत्तर छोर पर बस रही नयी आबादी को काफी फायदा होगा. वो शहर के भीड़ भाड़ से बचकर सीधे रेलवे स्टेशन पहुंच सकेगें. वहीं छपरा ग्रामीण और खैरा स्टेशन के बीच बन रहे नये बाईपास लाइन पर डीआरएम ने संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बाइपास नयी रेल लाइन का निर्माण भी तेजी से चल रहा हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के छपरा आगमन पर उन्होनें कहा की इस विषय पर अभी कोई सूचना नहीं मिली है. उनके आगमन की तारीख मिलते ही जानकारी दे दी जायेगी.