छपरा/सारण: बिहार के सारण में सड़क जाम कर लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. दरअसल ये लोग तीन दिन बाद भी लापता किशोर की बरादगी नहीं होने से नाराज हैं. लोगों का कहना है कि जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर तीन दिन पहले घर से निकला था लेकिन वापस नहीं आया. उसके घर नहीं लौटने पर दो पुलिस थाने को जानकारी दी गई, लेकिन किसी भी थाने ने इस शिकायत दर्ज नहीं किया.
यह भी पढ़ें: Patna Crime News: मनेर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका, इलाके में सनसनी
थानों ने किया टालमटोल: इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन पहले किशोर अपने दोस्तों के साथ गया था. जब शाम में किशोर को फोन किया गया तो उसका मोबाइल बंद पाया गया. देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने मांझी थाना में आवेदन देने गए तो मांझी थाना प्रशासन द्वारा कहा गया कि यह मामला रिविलगंज थाना क्षेत्र का है, वहीं जाकर आवेदन दीजिए. उधर, रिविलगंज थाना में कहा कि गया कि मांझी थाना को आवेदन दीजिए.
परिजनों ने एनएच 19 को जाम किया: पुलिस के इस रवैये को देखकर ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का फैसला लिया. ग्रामीणों के साथ-साथ नाराज परिजनों ने एनएच 19 को जाम कर दिया. उसके बाद लोगों ने यह मांग की है कि जब तक सारण एसपी नहीं आते हैं, तब तक हमलोग जाम से नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़ें: बेगूसरायः सुबह से लापता शख्स का रात में मिला शव, तेजाब पिलाकर हत्या का आरोप
एसपी को बुलाने की मांग: जाम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर आकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस थाने के द्वारा सिर्फ टाल-मटोल की जाती है. जिससे लोग काफी परेशान होते है. इसलिए हमलोगों की सिर्फ यही मांग है कि जिले के एसपी को बुलाया जाए. जिले के एसपी आकर हमलोग की बात को सुनें. प्राथमिकी दर्ज करवाकर हमारे बच्चे की तलाशी करवाये. पुलिस को सख्त निर्देश दिया जाये कि किसी को भी बेवजह परेशान नहीं किया जाए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP