ETV Bharat / state

छपरा में शहीद दिवस के मौके पर महात्मा गांधी को किया गया याद, DM ने लोगों को दिलाई शपथ

जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इस मौके पर सभी लोगों को कुष्ठ रोगियों के प्रति सेवा भाव रखने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

ि
िि
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 7:11 PM IST

सारण: छपरा में शहीद दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सारण जिलाधिकारी ने लोगों को शपथ भी दिलाई. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi death anniversary) के अवसर पर आयोजित होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन सारण के समाहरणालय परिसर में किया गया. जिलाधिकारी राजेश मीणा और अपर समाहर्ता डॉ गगन के साथ बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश ने किया नमन


इस अवसर पर कुष्ठ दिवस का भी आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने मौके पर सभी लोगों को कुष्ठ रोगियों के प्रति सेवा भाव रखने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम राजेश मीणा ने पुष्प चढ़ाकर गांधी जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा.

ये भी पढ़ें: 'नवजीवन' ट्रस्ट, जिसने बापू के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया


इस दौरान कई कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा भी की गई. साथ ही दलित बस्तियों में भी अधिकारियों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए. गौरतलब है कि हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है. इस दिन यानी 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती विशेष : चंपारण का 'राजकुमार'.. जिनकी वजह से गांधी बने 'महात्मा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: छपरा में शहीद दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सारण जिलाधिकारी ने लोगों को शपथ भी दिलाई. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi death anniversary) के अवसर पर आयोजित होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन सारण के समाहरणालय परिसर में किया गया. जिलाधिकारी राजेश मीणा और अपर समाहर्ता डॉ गगन के साथ बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश ने किया नमन


इस अवसर पर कुष्ठ दिवस का भी आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने मौके पर सभी लोगों को कुष्ठ रोगियों के प्रति सेवा भाव रखने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम राजेश मीणा ने पुष्प चढ़ाकर गांधी जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा.

ये भी पढ़ें: 'नवजीवन' ट्रस्ट, जिसने बापू के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया


इस दौरान कई कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा भी की गई. साथ ही दलित बस्तियों में भी अधिकारियों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए. गौरतलब है कि हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है. इस दिन यानी 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती विशेष : चंपारण का 'राजकुमार'.. जिनकी वजह से गांधी बने 'महात्मा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.