छपराः छपरा में आज राम नवमी के अवसर पर राम जन्म उत्सव समिति के द्वारा आज भव्य राम नवमी शोभायात्रा (Procession taken out on Ram Navami in Chapra ) का आयोजन किया गया. शोभायात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरी. जगह-जगह लोगों ने इसका स्वागत किया. सबसे खास बात यह रही की शोभायात्रा जिस किसी मार्ग से गुजरी वहां का वातावरण भक्तिमय हो गया. लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा को रोककर भगवान राम की आरती उतारी और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: कड़ी धूप पर आस्था भारी, पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगी लंबी कतार
शोभायात्रा पर ड्रोन से नजरः शोभायात्रा शहर के जिन जिन मार्गों से गुजर रही थी वहां सुरक्षा की दृष्टि से काफी पुलिस फोर्स तैनात किये गये थे. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट भी तैनात थे. बिजली विभाग ने शोभायात्रा मार्ग की बिजली पहले से काट रखी थी. ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो जाए. इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी की भी ड्यूटी लगायी गयी थी. इस शोभायात्रा पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी. 24 घंटे जिला कंट्रोल रुम लगातार कार्य कर रहा था. शोभा यात्रा के दौरान शांति बनाये रखने की पहल जिला प्रशासन के द्वारा पहले से की जा रही थी. डीएम और एसपी द्वारा संयुक्त रूप से फ़्लैग मार्च निकाला गया था.
लोगों में उत्साहः करीब 2 किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का डिजाइन था. इसके साथ ही रामेश्वरम के वह पत्थर भी थे जो तैरते रहते हैं. इनको विशेष रूप से शोभायात्रा में शामिल किया गया था. गर्मी के बाद भी लोगों का उत्साह बना हुआ था. लोग राम के जयकारे लगा रहे थे. बता दें कि रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के हथियार लेकर चलने और डीजे बजाने पर रोक लगा दी गई थी.