सारण: पटना रिंग रोड के तहत बनने वाले दिघवारा-दानापुर के बीच 6 लेन की महासेतु और सड़क बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि रिंग रोड के तहत होने वाले सड़क-पुल का निर्माण गुप्तेश्वर नाथ मंदिर सड़क मार्ग से गुजरेगी.
बता दें कि छपरा में डबल डेकर पुल के शिलान्यास के समय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पथनिर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने गंगा नदी पर पुल बनवाने को आश्वाशन दिया था. जो आज पूरा होता दिख रहा है. नन्द किशोर यादव ने कहा कि 15 हजार करोड़ की लागत से रिंग रोड बनाया जाएगा. जिसमें 3 हजार करोड़ राज्य सरकार निर्वाहन करेगी और बांकि के निर्माण का पूरा खर्चा भारत सरकार देगी.
8 एनएच और 5 स्टेट हाईवे को जोड़ेगा रिंग रोड
नन्द किशोर यादव ने कहा कि दिघवारा-शेरपुर का जो रिंग रोड है वो 6 लेन का होगा. यह 8 एनएच और 5 स्टेट हाईवे को जोड़ेगा. इसका डीपीआर तैयार हो गया है. अलग अलग डीपीआर बन रहे हैं. 21 सिंतबर को प्रधानमंत्री मोदी कन्हौली से शेरपुर एक पार्ट का शिलान्यास करेंगे.