ETV Bharat / state

लोन नहीं चुकाया: प्राइवेट बैंक ने गरीब के घर पर जड़ा ताला, पड़ोसी ने दी शरण - ईटीवी भारत न्यूज

Saran News सारण में एक गरीब के घर पर प्राइवेट बैंक ने ताला जड़ दिया. घर के मालिक ने लोन लिया था. लेकिन वह समय पर किश्त नहीं चुक पाया. जिसके बाद बैंक ने कार्रवाई करते हुए घर को सील कर दिया है. सर्दी के इस मौसम में पीड़ित परिवार को पड़ोसी ने अपने घर पर शरण दी है.

सारण में बैंक ने घर पर लगाया ताला
सारण में बैंक ने घर पर लगाया ताला
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 9:42 PM IST

सारण(छपरा): बिहार के सारण में लोन नहीं देने पर बैंक ने कार्रवाई करते हुए एक घर को सील (Bank Sealed house IN Saran ) कर दिया. ऐसे में घर के लोग सर्दी के मौसम में बाहर रहने को मजबूर हो गए. हालांकि, पीड़ित परिवार के पड़ोसी ने उदारता दिखाई और उनको अपने घर में शरण दी है. ये मामला मांझी के गोबरही टोला गांव का है. (Private Bank Locked House In Saran).

यह भी पढ़ें: भागलपुर: प्राइवेट कोचिंग टीचर ने बैंक कर्ज से परेशान होकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्राइवेट बैंक से लिया था लोन: जानकारी के मुताबिक मांझी के गोबरही टोला गांव में कथित रूप से लोन का किश्त बकाया रहने पर बैंक कर्मियों ने घर पर जबरन ताला जड़ दिया. मामले की जानकारी देते हुए प्रखंड के गोबरही टोला निवासी व पीड़ित मुन्ना राम की पत्नी आरती देवी ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने महाराजगंज स्थित एक गैर सरकारी बैंक यानी प्राइवेट बैंक से लोन लिया था. जिसके बाद लोन की निर्धारित किश्त भी जमा करती रही. लेकिन आर्थित स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कुछ महीनों से पैसे नहीं भर पायी.

"पिछले वर्ष उन्होंने महाराजगंज स्थित एक गैर सरकारी बैंक यानी प्राइवेट बैंक से लोन लिया था. जिसके बाद लोन की निर्धारित किश्त भी जमा करती रही. लेकिन आर्थित स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कुछ महीनों से पैसे नहीं भर पायी. जिसके बाद बैंककर्मियों ने घर पर जबरन ताला जड़ दिया" - आरती देवी, पीड़ित महिला

पड़ोसी ने दी पीड़ित परिवार को शरण: पीड़ित महिला ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से पैसों की व्यवस्था नहीं कर पाने की वजह से तीन किश्त का भुगतान बकाया रह गया. जिससे नाराज बैंक कर्मियों ने घर में आकर जबरन ताला जड़ दिया. जिस कारण पूरे परिवार के सदस्य सर्दी के मौसम में बाहर रहने को मजबूर हो गए. पीड़िता ने बताया कि पड़ोसियों को उनकी हालत पर दया और अपने घर में रहने के लिए शरण दी है. प्राइवेट बैंक के इस करतूत से स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

सारण(छपरा): बिहार के सारण में लोन नहीं देने पर बैंक ने कार्रवाई करते हुए एक घर को सील (Bank Sealed house IN Saran ) कर दिया. ऐसे में घर के लोग सर्दी के मौसम में बाहर रहने को मजबूर हो गए. हालांकि, पीड़ित परिवार के पड़ोसी ने उदारता दिखाई और उनको अपने घर में शरण दी है. ये मामला मांझी के गोबरही टोला गांव का है. (Private Bank Locked House In Saran).

यह भी पढ़ें: भागलपुर: प्राइवेट कोचिंग टीचर ने बैंक कर्ज से परेशान होकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्राइवेट बैंक से लिया था लोन: जानकारी के मुताबिक मांझी के गोबरही टोला गांव में कथित रूप से लोन का किश्त बकाया रहने पर बैंक कर्मियों ने घर पर जबरन ताला जड़ दिया. मामले की जानकारी देते हुए प्रखंड के गोबरही टोला निवासी व पीड़ित मुन्ना राम की पत्नी आरती देवी ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने महाराजगंज स्थित एक गैर सरकारी बैंक यानी प्राइवेट बैंक से लोन लिया था. जिसके बाद लोन की निर्धारित किश्त भी जमा करती रही. लेकिन आर्थित स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कुछ महीनों से पैसे नहीं भर पायी.

"पिछले वर्ष उन्होंने महाराजगंज स्थित एक गैर सरकारी बैंक यानी प्राइवेट बैंक से लोन लिया था. जिसके बाद लोन की निर्धारित किश्त भी जमा करती रही. लेकिन आर्थित स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कुछ महीनों से पैसे नहीं भर पायी. जिसके बाद बैंककर्मियों ने घर पर जबरन ताला जड़ दिया" - आरती देवी, पीड़ित महिला

पड़ोसी ने दी पीड़ित परिवार को शरण: पीड़ित महिला ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से पैसों की व्यवस्था नहीं कर पाने की वजह से तीन किश्त का भुगतान बकाया रह गया. जिससे नाराज बैंक कर्मियों ने घर में आकर जबरन ताला जड़ दिया. जिस कारण पूरे परिवार के सदस्य सर्दी के मौसम में बाहर रहने को मजबूर हो गए. पीड़िता ने बताया कि पड़ोसियों को उनकी हालत पर दया और अपने घर में रहने के लिए शरण दी है. प्राइवेट बैंक के इस करतूत से स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.