ETV Bharat / state

Chapra News: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, जांच में जुटे अधिकारी - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा में एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फरार कैदी को शराब के मामले में बनियापुर थाना क्षेत्र के बेदौली भगवानपुर गांव से गिरफ्तार किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में कैदी फरार
छपरा में कैदी फरार
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 5:15 PM IST

छपरा सारण: बिहार के छपरा में पुलिस की लापरवाही से (prisoner absconded in chapra) कैदी के भागने की घटनाएं आम हो चुकी हैं. छपरा में एक बार फिर पुलिसकर्मियों के गिरफ्त से एक अभियुक्त हथकड़ी निकाल कर भागने में सफल हुआ है. ताजा मामला छपरा सदर अस्पताल से सामने आया है. जहां कैदी को कमरे में बंद कर दो चौकीदार बाहर घूम रहे थे. जबकि दो सिपाही घर पर आराम फरमा रहे थे. इतनी देर में कैदी हथकड़ी के रस्सी के सहारे ही खिड़की से लटककर भाग गया.

ये भी पढ़ें :Road Accident in chapra: दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, ड्राइवर और खलासी बुरी तरह से घायल

सदर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था: पुलिस ने बताया कि फरार कैदी को बनियापुर थाना पुलिस ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया था. बेदौली भगवानपुर निवासी स्वर्गीय शिव शिवमंगल महतो के 45 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया गया था, लेकिन वहां वह अचेत होकर गिर गया. इके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था. जहां उसकी निगरानी में दो चौकीदार और दो सिपाही को रखा गया था.

कैदी को अस्पताल में छोड़कर दोनों पुलिस चले गये घर: बताया जाता है कि बनियापुर थाना के दो सिपाही प्रकाश चंद्र एवं महिला सिपाही प्रिया भारती के साथ दो चौकीदार व्यास मांझी और संजय मांझी के साथ कैदी को उपचार कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल आए थे. जहां दोनों सिपाही अस्पताल छोड़ कर घर चले गए. जबकि दोनों चौकीदार उसे कमरे में बंद कर बाहर टहल रहे थे. इतनी देर में विचाराधीन कैदी हथकड़ी के रस्सी के सहारे कमरे की खिड़की से लटक कर भाग गया. अब उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

छपरा सारण: बिहार के छपरा में पुलिस की लापरवाही से (prisoner absconded in chapra) कैदी के भागने की घटनाएं आम हो चुकी हैं. छपरा में एक बार फिर पुलिसकर्मियों के गिरफ्त से एक अभियुक्त हथकड़ी निकाल कर भागने में सफल हुआ है. ताजा मामला छपरा सदर अस्पताल से सामने आया है. जहां कैदी को कमरे में बंद कर दो चौकीदार बाहर घूम रहे थे. जबकि दो सिपाही घर पर आराम फरमा रहे थे. इतनी देर में कैदी हथकड़ी के रस्सी के सहारे ही खिड़की से लटककर भाग गया.

ये भी पढ़ें :Road Accident in chapra: दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, ड्राइवर और खलासी बुरी तरह से घायल

सदर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था: पुलिस ने बताया कि फरार कैदी को बनियापुर थाना पुलिस ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया था. बेदौली भगवानपुर निवासी स्वर्गीय शिव शिवमंगल महतो के 45 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया गया था, लेकिन वहां वह अचेत होकर गिर गया. इके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था. जहां उसकी निगरानी में दो चौकीदार और दो सिपाही को रखा गया था.

कैदी को अस्पताल में छोड़कर दोनों पुलिस चले गये घर: बताया जाता है कि बनियापुर थाना के दो सिपाही प्रकाश चंद्र एवं महिला सिपाही प्रिया भारती के साथ दो चौकीदार व्यास मांझी और संजय मांझी के साथ कैदी को उपचार कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल आए थे. जहां दोनों सिपाही अस्पताल छोड़ कर घर चले गए. जबकि दोनों चौकीदार उसे कमरे में बंद कर बाहर टहल रहे थे. इतनी देर में विचाराधीन कैदी हथकड़ी के रस्सी के सहारे कमरे की खिड़की से लटक कर भाग गया. अब उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.