ETV Bharat / state

पुलिस की लापरवाही के कारण छपरा सदर अस्पताल से कैदी फरार, टूटे हुए ग्रिल का फायदा उठाकर भागा

छपरा सदर अस्पताल से कैदी फरार (Prisoner Escaped From Chapra Sadar Hospital) होने के बाद पुलिस-प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही वहां मौजूद सिपाही की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि उसे जानकारी दी थी कि ग्रिल टूटा हुआ है, इसके बावजूद उसने लापरवाही बरती.

छपरा में कैदी फरार
छपरा में कैदी फरार
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:01 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में कैदी फरार (Prisoner Escaped in Chapra) हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि छपरा मंडल कारा (Chapra District Jail) से एक कैदी को जॉन्डिस (पीलिया) होने के कारण बेहतर इलाज के लिए 3 अप्रैल को को छपरा सदर अस्पताल में पुलिस की अभिरक्षा में भर्ती कराया गया था. 6 अप्रैल यानी बुधवार को उसकी निगरानी में तैनात सिपाही ने स्नान करने और कपड़ा धोने के लिए उसकी हथकड़ी खोल दी थी. जिसके बाद वह बाथरूम में जाकर पीछे के रास्ते टूटे हुए ग्रिल का फायदा उठाकर भाग गया.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक! महिला की हत्या कर लाश के किए टुकड़े.. शव को बनाया मछलियों का चारा

पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार
सदर अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले कैदी का नाम ओम प्रकाश साह है. जोकि सारण जिले के मरहौरा का रहने वाला था. वह जॉन्डिस की शिकायत के बाद पुलिस की अभिरक्षा में कई दिनों से यहां भर्ती था. पुलिस के मुताबिक वह वह पिछले कई सालों से छपरा मंडल कारा में सजा भुगत रहा है.

पुलिस की लापरवाही से कैदी फरार
वहीं, अस्पताल में तैनात सिपाही ने बताया कि हर दिन की तरह कैदी ओम प्रकाश की हथकड़ी खोल दी थी ताकि वह स्नान और कपड़े धो ले, लेकिन वह टूटे हुए ग्रिल का फायदा उठाकर अस्पताल से फरार हो गया. हालांकि उसे भी ग्रिल टूटे होने की जानकारी थी. इसके बावजूद कैसे लापरवाही बरती गई, यह समझ से परे हैं. जाहिर है कि अस्पताल की कुव्यवस्था और पुलिस की लापरवाही से कैदी आज सदर अस्पताल से फरार (Prisoner Escaped due to Negligence of Police) होने में कामयाब हो गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: बिहार के छपरा में कैदी फरार (Prisoner Escaped in Chapra) हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि छपरा मंडल कारा (Chapra District Jail) से एक कैदी को जॉन्डिस (पीलिया) होने के कारण बेहतर इलाज के लिए 3 अप्रैल को को छपरा सदर अस्पताल में पुलिस की अभिरक्षा में भर्ती कराया गया था. 6 अप्रैल यानी बुधवार को उसकी निगरानी में तैनात सिपाही ने स्नान करने और कपड़ा धोने के लिए उसकी हथकड़ी खोल दी थी. जिसके बाद वह बाथरूम में जाकर पीछे के रास्ते टूटे हुए ग्रिल का फायदा उठाकर भाग गया.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक! महिला की हत्या कर लाश के किए टुकड़े.. शव को बनाया मछलियों का चारा

पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार
सदर अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले कैदी का नाम ओम प्रकाश साह है. जोकि सारण जिले के मरहौरा का रहने वाला था. वह जॉन्डिस की शिकायत के बाद पुलिस की अभिरक्षा में कई दिनों से यहां भर्ती था. पुलिस के मुताबिक वह वह पिछले कई सालों से छपरा मंडल कारा में सजा भुगत रहा है.

पुलिस की लापरवाही से कैदी फरार
वहीं, अस्पताल में तैनात सिपाही ने बताया कि हर दिन की तरह कैदी ओम प्रकाश की हथकड़ी खोल दी थी ताकि वह स्नान और कपड़े धो ले, लेकिन वह टूटे हुए ग्रिल का फायदा उठाकर अस्पताल से फरार हो गया. हालांकि उसे भी ग्रिल टूटे होने की जानकारी थी. इसके बावजूद कैसे लापरवाही बरती गई, यह समझ से परे हैं. जाहिर है कि अस्पताल की कुव्यवस्था और पुलिस की लापरवाही से कैदी आज सदर अस्पताल से फरार (Prisoner Escaped due to Negligence of Police) होने में कामयाब हो गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.