सारण: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा. इसके लिए चुनावी शोर थम गया है. वहीं, जिला प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
चुनाव को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक धूरत सयाली सावला राम ने बताया कि इस बार सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात रहेंगी. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर भी सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
सोमवार से ही सभी पोलिंग पार्टी होगें रवाना
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर रविवार की रात से लेकर सोमवार सुबह तक सुरक्षाबलों की टुकड़ियों को रवाना कर दिया जाएगा. वहीं, मतदान केंद्रों पर इस बार बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. सभी बूथों पर अस्थाई रूप से रैंप बनाए जा रहे हैं. वहीं, व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति भी शाम 5 बजे के बाद 1 घंटे के अंदर मतदान कर सकेंगे. जिले में ढाई सौ बूथ इस तरह के बनाए गए हैं, जहां सभी अधिकारी महिलाएं ही होंगी. सोमवार से ही सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा.
डॉग स्क्वाड के साथ पेट्रोलिंग की व्यवस्था
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धुरत सयाली सावला राम ने बताया कि मतदान के दिन डॉग स्क्वाड के साथ नदी में रिवर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं, पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही सभी बूथों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी. मतदाताओं को पहले सेनेटाइजर से हाथ धोना है, उसके बाद गलब्स पहन कर ईवीएम का बटन दबाना होगा.