सारण: जिले के जेपी विश्वविधालय में गांधी जयंती और भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी में जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति, जिले के सभी महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र और छात्राएं शामिल हुए.
प्रभात फेरी का हुआ आयोजन
प्रभात फेरी राजेन्द्र चौक से शुरु होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी चौक पहुंचा. जहां कुलपति समेत शिक्षकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. प्रभात फेरी में कुलपति स्वयं महात्मा गांधी की जय और शास्त्री जी की जय का नारा लगा रहे थे. इसके बाद कुलपति ने गांधी जी और शास्त्री के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से छात्रों को अवगत कराया और उस पर अमल करने की सलाह दी.
कुलपति ने लगाया जयकारा
वहीं, गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की मुर्ति पर माल्यार्पण करने वाले का सुबह से तांता लगा हुआ है. लोग महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनके आदर्श पर चलने का संकल्प ले रहे हैं.
'गांधी जयंती सरहदों में कैद नहीं'
मानव से महात्मा बनने के सफर में मोहनदास करमचंद गांधी ने अपने पूरे जीवन को ऐसा आदर्श बना दिया, जिसपर सिर्फ भारत देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया चलती है. 15 जून 2007 को यूनाइटेड नेशनल असेंबली ने 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाने का फैसला किया. गांधी जयंती सरहदों में कैद नहीं है, बल्कि यह पूरी दुनिया में मनाई जाती है.