ETV Bharat / state

Saran Crime News: पुलिस ने डकैती कांड का किया खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार - बिहार क्राइम

बिहार के छपरा के खैरा थाना क्षेत्र में हुई डकैती का पुलिस ने उद्भेदन (Police solved robbery case in Saran) किया है. घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Police solved robbery case in Saran
Police solved robbery case in Saran
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 5:20 PM IST

सारण (छपरा): खैरा थाना पुलिस ने 30 दिसंबर की रात थाना क्षेत्र के खैरा निवासी सलेन साह के घर में हुई डकैती कांड (robbery In chapra) का उद्भेदन कर लिया है. सलेन साह ने 80 हजार रुपये नकद, कीमती सामान एवं जेवरात लूटने के मामले में नौ अज्ञात को आरोपित किया था. डकैती में शामिल छह अपराधियों (Criminals Arrested In Saran) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- पटना में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट और हत्या का खुलासा, 3 अभियुक्त चढ़ें पुलिस के हत्थे

अपराधियों के पास से लूट की मोबाइल, लूट के बाद हिस्से में मिले नकद रुपये भी बरामद किए गए हैं. एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआइटी एवं खैरा थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा निवासी बच्चा नट के पुत्र संजीत नट को गिरफ्तार किया. उसके पास से लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया.

डकैती कांड का उद्भेदन

ये भी पढ़ें- Crime In Rohtas: लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, खलासी की हालत गंभीर

संजीत की निशानदेही पर इस डकैती कांड में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उसमें खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर निवासी शिवलाल सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह के पास से लूटे गए रुपये में से तीन हजार नकदी मिले. मढौरा थाना क्षेत्र के देवबहुआरा निवासी दुखन नट के पुत्र भीम नट के पास से हिस्से में मिले दो हजार रुपये बरामद किए गए. गिरफ्तार अन्य बदमाशों में पटेढा के सुरेश नट का पुत्र शिव नट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर तुर्कवलिया निवास सुरेश राय का पुत्र अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय एवं अमनौर निवासी शिवनाथ नट का पुत्र सुनिल नट शामिल है.

ये भी पढ़ें- देखती रह गई गया पुलिस.. अपराधियों ने व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल में लूट लिए 8 लाख के गहने

वहीं एक अपराधी सोनू कुमार सिंह के पास से लूटी गई रकम का 3000 रुपया बरामद किया गया. एक और अपराधी भीम नट के पास से लूटी गई राशि का 2000 रुपया जो उसके हिस्से में मिला हुआ बरामद किया गया. इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त संजीत नट के द्वारा अपने स्वीकरोक्ति बयान में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात कबूली गई.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में डकैतीः घर की महिलाओं को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट

पकड़े गए सभी कुख्यात अपराधी हैं, जो कई गंभीर अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं. बरामद सामान में एक लूट का मोबाइल और लूटे गए 5 हजार नकद मिले हैं. साथ ही 6 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनके ऊपर खैरा थाना अंतर्गत 341, 323 ,324 ,325, 379 504 ,401 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण (छपरा): खैरा थाना पुलिस ने 30 दिसंबर की रात थाना क्षेत्र के खैरा निवासी सलेन साह के घर में हुई डकैती कांड (robbery In chapra) का उद्भेदन कर लिया है. सलेन साह ने 80 हजार रुपये नकद, कीमती सामान एवं जेवरात लूटने के मामले में नौ अज्ञात को आरोपित किया था. डकैती में शामिल छह अपराधियों (Criminals Arrested In Saran) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- पटना में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट और हत्या का खुलासा, 3 अभियुक्त चढ़ें पुलिस के हत्थे

अपराधियों के पास से लूट की मोबाइल, लूट के बाद हिस्से में मिले नकद रुपये भी बरामद किए गए हैं. एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआइटी एवं खैरा थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा निवासी बच्चा नट के पुत्र संजीत नट को गिरफ्तार किया. उसके पास से लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया.

डकैती कांड का उद्भेदन

ये भी पढ़ें- Crime In Rohtas: लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, खलासी की हालत गंभीर

संजीत की निशानदेही पर इस डकैती कांड में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उसमें खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर निवासी शिवलाल सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह के पास से लूटे गए रुपये में से तीन हजार नकदी मिले. मढौरा थाना क्षेत्र के देवबहुआरा निवासी दुखन नट के पुत्र भीम नट के पास से हिस्से में मिले दो हजार रुपये बरामद किए गए. गिरफ्तार अन्य बदमाशों में पटेढा के सुरेश नट का पुत्र शिव नट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर तुर्कवलिया निवास सुरेश राय का पुत्र अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय एवं अमनौर निवासी शिवनाथ नट का पुत्र सुनिल नट शामिल है.

ये भी पढ़ें- देखती रह गई गया पुलिस.. अपराधियों ने व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल में लूट लिए 8 लाख के गहने

वहीं एक अपराधी सोनू कुमार सिंह के पास से लूटी गई रकम का 3000 रुपया बरामद किया गया. एक और अपराधी भीम नट के पास से लूटी गई राशि का 2000 रुपया जो उसके हिस्से में मिला हुआ बरामद किया गया. इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त संजीत नट के द्वारा अपने स्वीकरोक्ति बयान में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात कबूली गई.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में डकैतीः घर की महिलाओं को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट

पकड़े गए सभी कुख्यात अपराधी हैं, जो कई गंभीर अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं. बरामद सामान में एक लूट का मोबाइल और लूटे गए 5 हजार नकद मिले हैं. साथ ही 6 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनके ऊपर खैरा थाना अंतर्गत 341, 323 ,324 ,325, 379 504 ,401 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.