सारण: बिहार के सारण में पुलिस ने दो प्रेमियों की शादी करवाई (Police Got Two Lovers Married in Saran) है. जिले के मरहौरा थाना क्षेत्र में पिछले तीन सालों से एक ही गांव के युवक और युवती को एक दूजे से प्यार हो गया. उनलोगों ने परिजनों से बचकर भागकर शादी करने का फैसला लिया. जिसके बाद परिजनों से बचकर निकले लेकिन पुलिस की नजर में आये प्रेमियों की शादी थाने के महावीर मंदिर में कराई गई.
ये भी पढ़ें: लड़की के विवाद में कार पर फायरिंग, Girl Friend के दोस्त के घर फ्रेंड ने की गोलीबारी
दोनों परिवार नहीं हुए शादी को राजी: दरअसल, यह मामला जिले के मरहौरा थाना अंतर्गत एक ही गांव से सामने आया है. इस ताजा मामले के अनुसार ओलंहनपुर ग्राम निवासी सरोज कुमार को अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्यार हो गया. जिसके बाद ये दोनों एक दूजे से फोन से बात करते रहते. यह प्यार का रिश्ता पिछले तीन सालों से चल रहा है. ये लोग इस रिश्ते में इतने आगे बढ़ गये कि दोनों ने परिवार वालों के मर्जी के बगैर भागकर शादी करने का प्लान बना लिये. जब इस बात की भनक दोनों परिवार के सदस्यों को हुई जिसके बाद मामला और बढ़ गया. लड़की के परिजनों ने लड़के को समझाया लेकिन वे दोनों समझने को तैयार नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को पसंद नहीं आया.. गोलियों से भून डाला
पुलिस की मौजूदगी में दोनों प्रेमियों की हुई शादी: युवती की पहचान मनीषा कुमारी, ग्राम सेंदुआरी, थाना मरहौरा के रूप में हुई है. जब इन लोगों के उपर परिवार वालों ने पहरा बढ़ाया तो फिर इनलोगों ने मरहौरा थाना पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद पुलिस और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में थाना परिसर के महावीर मंदिर में इन प्रेमियों की शादी करवाई गई. मरहौरा थानाध्यक्ष से इस मामले में बात की गई तब उन्होंने बताया कि जब दोनों लोग बालिग और एक ही जाति से हैं तो उनकी शादी करा देनी चाहिए जिसके बाद उन दोनों प्रेमी युगल की शादी करवा दी गई.