छपरा : यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क पर स्थित ओवरब्रिज का रेलिंग तोड़ कर परवल लदा एक पिकअप मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर जा गिरा. जिसमें चालक की मौत हो गई. दुर्घटना के समय पिकअप में सवार वाहन मालिक व बलिया जिले के कर्ण छपरा निवासी हरेराम सिंह, पुत्र आलोक कुमार सिंह सहित चालक और मांझी के दुर्गापुर गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए.
छपरा पहुंचने से पहले चालक ने तोड़ा दम
पुल से नीचे पिकअप के गिरने की आवाज सुनकर भागे-भागे पहुंचे ग्रामीणों ने केबिन में फंसे तीनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कांच तोड़कर बाहर निकाला और दूसरे वाहन में लादकर मांझी पीएचसी में पहुंचाया. मांझी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत में तीनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. छपरा पहुंचने से पहले ही चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घायल पिता-पुत्र पटना रेफर
घायल पिता-पुत्र को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. घटना स्थल पर एसआई शिवनाथ राम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को जब्त किया. पिकअप दुर्घटना में जख्मी मांझी के दुर्गापुर गांव निवासी व मृतक पिकअप चालक अभिमन्यु कुमार सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़ा व अविवाहित था. अभिमन्यु की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- छपराः अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का एक्शन, NH-19 निर्माण में बाधा बने 18 घरों को किया ध्वस्त
घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वाहन चलाकर होने वाली आमदनी से अपने छोटे भाइयों का भरण पोषण करता था. दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह महज संयोग ही था कि पुल के ऊपर तथा पुल के नीचे की सड़क पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले करीब एक दर्जन लोग दुर्घटना की चपेट में आने से बाल बाल बच गए.