ETV Bharat / state

सारण: बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - बच्चे की मौत

जिले के तरैया में बाढ़ के पानी में डूबने से मंगलवार को एक बच्चे की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने तरैया मढ़ौरा एसएच-73 को तरैया चेकपोस्ट और मुरलीपुर नहर के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

saran
saran
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:30 PM IST

सारण: जिले के तरैया में बाढ़ के पानी में डूबने से मंगलवार को एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान चैनपुर निवासी हकीम राय के 10 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रुप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धीरज सुबह शौच करने के लिए नहर किनारे गया. जहां उसका पैर फिसल गया और वह नहर किनारे बाढ़ के गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद ग्रामीणों ने बच्चें को पानी से बाहर निकाला और किसी तरह नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी. गुस्साए लोगों ने तरैया मढ़ौरा एसएच-73 को तरैया चेकपोस्ट और मुरलीपुर नहर के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों में आक्रोश
गुस्साए लोगों ने एसडीओ और कई पदाधिकारियों की गाड़ी को भी रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि नाव के आभाव में बच्चें की मौत हुई है. अगर समय से उन्हें नाव या एम्बुलेंस मिल जाता तो बच्चें की जान बच सकती थी. वहीं घंटों मशक्कत के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा जाम नहीं खुल सका. ग्रामीण स्थानीय विधायक को बुलाने की मांग कर रहे थे और उन पर चुनाव के दौरान वोट मांगने और आपदा के दौरान मदद ना करने का गंभीर आरोप लगा रहे थे.

तीन घंटे बाद खुला जाम
ग्रामीणों ने एसएस 73 पर शव रखकर सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित लोग आगे बढ़ने वालों पर लाठियां भी भांज रहे थे. घटना की सूचना पाकर तरैया सीओ और बीडीओ मौके पर पहुंचे. कई घंटों के मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के सहयोग से लगभग तीन घंटे बाद जाम खुल सका. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

सारण: जिले के तरैया में बाढ़ के पानी में डूबने से मंगलवार को एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान चैनपुर निवासी हकीम राय के 10 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रुप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धीरज सुबह शौच करने के लिए नहर किनारे गया. जहां उसका पैर फिसल गया और वह नहर किनारे बाढ़ के गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद ग्रामीणों ने बच्चें को पानी से बाहर निकाला और किसी तरह नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी. गुस्साए लोगों ने तरैया मढ़ौरा एसएच-73 को तरैया चेकपोस्ट और मुरलीपुर नहर के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों में आक्रोश
गुस्साए लोगों ने एसडीओ और कई पदाधिकारियों की गाड़ी को भी रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि नाव के आभाव में बच्चें की मौत हुई है. अगर समय से उन्हें नाव या एम्बुलेंस मिल जाता तो बच्चें की जान बच सकती थी. वहीं घंटों मशक्कत के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा जाम नहीं खुल सका. ग्रामीण स्थानीय विधायक को बुलाने की मांग कर रहे थे और उन पर चुनाव के दौरान वोट मांगने और आपदा के दौरान मदद ना करने का गंभीर आरोप लगा रहे थे.

तीन घंटे बाद खुला जाम
ग्रामीणों ने एसएस 73 पर शव रखकर सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित लोग आगे बढ़ने वालों पर लाठियां भी भांज रहे थे. घटना की सूचना पाकर तरैया सीओ और बीडीओ मौके पर पहुंचे. कई घंटों के मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के सहयोग से लगभग तीन घंटे बाद जाम खुल सका. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.