सारण(मांझी): दशहरा पर्व के मद्देनजर मांझी थाना परिसर में बुधवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शामिल सदस्यों को दुर्गा पूजा के सम्बंध में चुनाव आयोग के गाइडलाइन की जानकारी दी गई. बैठक में अधिकारियों की ओर से कई तरह के आवश्यक निर्णय लिये गए.
शांति समिति की बैठक आयोजित
बैठक में बताया गया कि दुर्गा पूजा के समय मूर्ति स्थापित करने टेंट पंडाल और मेला लगाने पर रोक लगाई गई है. वहीं, ऐसा न करने पर पूजा समितियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. सारण के समाहर्ता के निर्देश के आलोक में तय किया गया कि लाउड स्पीकर के माध्यम से गाइड लाइन की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी.
इनकी रही मौजूदगी
थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में रूपदेव यादव, अमीषा कुमारी, दीना राय अरविंद सिंह, गोपाल शर्मा, दिलीप चौधरी, जितेंद्र गिरी, राज बिहारी यादव, जय प्रकाश यादव और सुजित गिरी शामिल रहे.