सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले के बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) को एक्सपायर्ड इंजेक्शन (Expired Injection) लगा दिया गया. जिसके बाद से उनकी तबीयत खराब हो गई. इसकी जानकारी पटना जिलाधिकारी को दी गई. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल क्लीनिक में छापेमारी की गई.
इसे भी पढ़ें: ईटीवी भारत की मुहिम को मिला खेसारी का साथ, कहा- मैं हर संभव मदद में जुटा हूं, आप सबों से भी हाथ जोड़कर...
मामला पटना के बोरिंग रोड स्थित एक क्लीनिक का है. बताया जा रहा है कि बीडीओ अजीत कुमार (BDO Ajit Kumar) को गॉल ब्लैडर में स्टोन की शिकायत है. जिसका इलाज वे पश्चिम बोरिंग केनाल रोड स्थित डॉ एसके बनर्जी के क्लिनिक में करा रहे हैं. डॉक्टर ने सबसे पहले पेट में इन्फेक्शन को दूर करने के लिए एक इंजेक्शन लिखा.
ये भी पढ़ें: Saran News : झोलाछाप डॉक्टर ने बुखार के इलाज में लगाया 'मौत का इंजेक्शन'
बीडीओ अजित कुमार ने डॉक्टर के क्लीनिक में चल रहे मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन खरीदा. जिसके बाद बीडीओ ने डॉक्टर के कंपाउंडर से ही इंजेक्शन लगवाया. इंजेक्शन लगने के बाद ही बीडीओ को चक्कर आने के साथ-साथ हालत बिगड़ने लगी. जब बीडीओ क्लीनिक वापस लौटकर गए तो पाया गया कि इंजेक्शन एक्सपायर्ड हो चुका था.
क्लीनिक के माध्यम से बरती गई इस लापरवाही की शिकायत पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह से की गई. जिसके बाद डीएम ने छापेमारी करने का निर्देश दिया. एसडीओ पटना धनंजय कुमार और सहायक ड्रग कंट्रोलर विश्वजीत दास गुप्ता की टीम ने क्लिनिक में छापेमारी की. इस दौरान काफी संख्या में एक्सपायरी दवा और इंजेक्शन जप्त किया गया.