ETV Bharat / state

छपरा-सोनपुर पैसेंजर के लेट होने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, जंक्शन पर जमकर काटा बवाल - Passengers protest

कचहरी जंक्शन पर दर्जनों यात्रियों ने रेल प्रशासन समेत स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन आए दिन लेट चलती है.

कचहरी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:21 PM IST

सारण: छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन के देरी होने को लेकर बुधवार को यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल, रोजाना की तरह बुधवार को भी ट्रेन लेट थी, जिसके बाद यात्री गुस्सा से भर गए. पैसेंजर ट्रेन देरी से चलने के कारण दैनिक यात्रियों ने कचहरी जंक्शन पर हंगामा किया.

दर्जनों यात्रियों ने रेल प्रशासन समेत स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. ट्रेन लेट होने का कोई अनाउंसमेंट भी नहीं किया जाता है. साथ ही जानकारी खिड़की पर अधिकारी नहीं रहता है.

आए दिन लेट चलती है ट्रेन
छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन आए दिन लेट चलती है. लोगों का कहना है कि दिघवारा एनएच 19 भी खस्ता हाल में है. छपरा से दिघवारा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए यही ट्रेन एकमात्र सहारा है. जिसके समय से नहीं चलने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है.

कचहरी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा

जंक्शन पर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हंगामा कर रहे लोगों ने रेल प्रशासन समेत सांसद राजीव प्रताप रूडी हाय-हाय के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि वे कई बार लिखित तौर पर अपनी समस्या जता चुके हैं. लेकिन, कोई समाधान नहीं हो पाया है. यात्रियों का कहना है कि जब से इस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है तब से समस्या और बढ़ गई है. लोगों की मांग है कि ट्रेन को पुराने समय पर ही चलाया जाए.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कई मुद्दों के साथ किया धरना प्रदर्शन, शाह पर गांधी परिवार की हत्या की साजिश का आरोप

यात्रियों के पास नहीं है विक्लप
गौरतलब है कि छपरा ग्रामीण के बाद पूर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल शुरू हो जाता है. जिस कारण जब तक कोई भी ट्रेन सोनपुर मंडल के आखिरी स्टेशन गोलडीनगंज नहीं आ जाती, तबतक छपरा जंक्शन पर कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. यात्रियों की मांग है कि छपरा को सोनपुर मंडल मे शामिल किया जाए. वहीं, बुधवार को हुए प्रदर्शन पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा.

सारण: छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन के देरी होने को लेकर बुधवार को यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल, रोजाना की तरह बुधवार को भी ट्रेन लेट थी, जिसके बाद यात्री गुस्सा से भर गए. पैसेंजर ट्रेन देरी से चलने के कारण दैनिक यात्रियों ने कचहरी जंक्शन पर हंगामा किया.

दर्जनों यात्रियों ने रेल प्रशासन समेत स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. ट्रेन लेट होने का कोई अनाउंसमेंट भी नहीं किया जाता है. साथ ही जानकारी खिड़की पर अधिकारी नहीं रहता है.

आए दिन लेट चलती है ट्रेन
छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन आए दिन लेट चलती है. लोगों का कहना है कि दिघवारा एनएच 19 भी खस्ता हाल में है. छपरा से दिघवारा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए यही ट्रेन एकमात्र सहारा है. जिसके समय से नहीं चलने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है.

कचहरी जंक्शन पर यात्रियों का हंगामा

जंक्शन पर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हंगामा कर रहे लोगों ने रेल प्रशासन समेत सांसद राजीव प्रताप रूडी हाय-हाय के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि वे कई बार लिखित तौर पर अपनी समस्या जता चुके हैं. लेकिन, कोई समाधान नहीं हो पाया है. यात्रियों का कहना है कि जब से इस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है तब से समस्या और बढ़ गई है. लोगों की मांग है कि ट्रेन को पुराने समय पर ही चलाया जाए.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कई मुद्दों के साथ किया धरना प्रदर्शन, शाह पर गांधी परिवार की हत्या की साजिश का आरोप

यात्रियों के पास नहीं है विक्लप
गौरतलब है कि छपरा ग्रामीण के बाद पूर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल शुरू हो जाता है. जिस कारण जब तक कोई भी ट्रेन सोनपुर मंडल के आखिरी स्टेशन गोलडीनगंज नहीं आ जाती, तबतक छपरा जंक्शन पर कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. यात्रियों की मांग है कि छपरा को सोनपुर मंडल मे शामिल किया जाए. वहीं, बुधवार को हुए प्रदर्शन पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा.

Intro: दैनिक यात्रिओं ने किया विरोध प्रदर्शन ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा सोनपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के अक्सर लेट चलने के कारण आज दैनिक यात्रियों ने छ्परा कचहरी जंकशन स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रेल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी की।यात्रिओं का रेल प्रशासन पर आरोप है की वे कभी भी इस ट्रेन के बारे मे स ही जानकारी नही देते है।और अक्सर सोनपुर मंडल के द्वारा कोई जानकारी नही मिलने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है।दैनिक यात्रियों ने यह भी कहा की चुकी अब जाड़े का समय आ गया है।और हम लोगों को घर पहुंचने मे रात के 11बज जाते है।वही छोटा स्टेशन होने के कारण कोई एक्सप्रेस गाड़ी रूकती भी नही है हम लोगों के पास कोई अन्य बिकल्प भी नही है।


Body:ये सभी स्थानीय नागरिक है जो छ्परा से दिघवारा के बीच यात्रा करते है और रोज शाम को इसी पैसेंजेर ट्रेन से घर वापस लौटते हैं ।वही छ्परा से दिघवारा एन एच19की हालत इतनी जर्जर है जिस कारण स्थानीय निवासी केवल ट्रेन के भरोसे ही अपनी यात्रा पूरी करते है।वही दैनिक यात्रिओं ने बताया की जब से इस पैसेंजर ट्रेन का समय बदला गया है तब से समस्या और विकराल हो गयी है।


Conclusion:वही यात्रिओं ने इस पैसेंजेर ट्रेन का का समय पुराने समय पर ही चलाने की माग रेल प्रशासन से की है।वही यह बात गौरतलब है कि छ्परा कचहरी स्टेशन के बाद छ्परा ग्रामींण के बाद पुर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल शुरु हो जाता है।जिस कारण जब तक कोई भी ट्रेन सोनपुर मंडल के आखिरी स्टेशन गोलडीनगंज नही आ जाती नही छ्परा को कोई जानकारी नही मिल पाती है।वही आज के प्रदर्शन मे दैनिक यात्रिओं ने छ्परा को सोनपुर मंडल मे शामिल करने की बात भी कही।वही यात्रिओं के इस प्रदर्शन पर कोई भी रेल अधिकारी और कर्मचारी बात करने से बचते रहे। बाईट डा रमेश यादव और अन्य दैनिक यात्रिओं की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.