सारण: छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन के देरी होने को लेकर बुधवार को यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल, रोजाना की तरह बुधवार को भी ट्रेन लेट थी, जिसके बाद यात्री गुस्सा से भर गए. पैसेंजर ट्रेन देरी से चलने के कारण दैनिक यात्रियों ने कचहरी जंक्शन पर हंगामा किया.
दर्जनों यात्रियों ने रेल प्रशासन समेत स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. ट्रेन लेट होने का कोई अनाउंसमेंट भी नहीं किया जाता है. साथ ही जानकारी खिड़की पर अधिकारी नहीं रहता है.
आए दिन लेट चलती है ट्रेन
छपरा-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन आए दिन लेट चलती है. लोगों का कहना है कि दिघवारा एनएच 19 भी खस्ता हाल में है. छपरा से दिघवारा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए यही ट्रेन एकमात्र सहारा है. जिसके समय से नहीं चलने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है.
जंक्शन पर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हंगामा कर रहे लोगों ने रेल प्रशासन समेत सांसद राजीव प्रताप रूडी हाय-हाय के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि वे कई बार लिखित तौर पर अपनी समस्या जता चुके हैं. लेकिन, कोई समाधान नहीं हो पाया है. यात्रियों का कहना है कि जब से इस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है तब से समस्या और बढ़ गई है. लोगों की मांग है कि ट्रेन को पुराने समय पर ही चलाया जाए.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कई मुद्दों के साथ किया धरना प्रदर्शन, शाह पर गांधी परिवार की हत्या की साजिश का आरोप
यात्रियों के पास नहीं है विक्लप
गौरतलब है कि छपरा ग्रामीण के बाद पूर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल शुरू हो जाता है. जिस कारण जब तक कोई भी ट्रेन सोनपुर मंडल के आखिरी स्टेशन गोलडीनगंज नहीं आ जाती, तबतक छपरा जंक्शन पर कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. यात्रियों की मांग है कि छपरा को सोनपुर मंडल मे शामिल किया जाए. वहीं, बुधवार को हुए प्रदर्शन पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा.