छपरा : बिहार के छपरा जिले में रफ्तार का कहर जारी है. सोमवार को बालू लदे ओवरलोडेड अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की (Road Accident in Chhapra ) मौत हो गई है. ये घटना छपरा मसरख रोड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मैथ वालिया गांव के पास की है. वहीं हादसे के बाद ट्रक समेत ड्राइवर फरार हो गया है. वहीं मृतक की पहचान मिथवालिया गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Saran News: रफ्तार का कहर, दंपति समेत 3 की मौत
विरोध में लोगों ने घंटों किया सड़क जाम
जानकारी के मुताबिक मिथवालिया गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह साइकिल से छपरा के तरफ जा रहा था. इसी दौरा तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने साइकिल सवार को को रौंदा दिया है. जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने छपरा मसरख रोड को घंटों जाम रखा. सूचना पाकर मुफस्सिल समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को काफी समझाने के बाद मौके से जाम हटाया गया.
ये भी पढ़ें: छपरा: जैकेट को बना रखा था तहखाना, वाराणसी से हो रही थी 25 किलो चांदी की तस्करी
प्रशासन ने मुआवजे का दिया आश्वासन
पुलिस ने घटनास्थल पर मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बालू बंदी के बावजूद फोरलेन से सड़क से प्रतिदिन बालू के सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है बल्कि वसूली कर शांत हो जाती है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ ने मृततक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.