छपरा: जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी गणेश महतो के 65 वर्षीय पुत्र राजकिशोर महतो सड़क हादसे का शिकार होकर घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः रफ्तार का कहर: बाइक और बोलेरो की टक्कर में एक की मौत
घटना की सूचना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेज दिया. उधर घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, छपरा-मसरख स्टेट हाईवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार के पास कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घायलों में मोहम्मद शहजाद तथा गोविंद कुमार राम शामिल हैं.