सारण: परसा थाना क्षेत्र के सगुनी गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में गौरीगांव निवासी महेश साह और अशोक साह घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. जहां इलाज के दौरान अशोक साह की मौत हो गई. घायल महेश साह का उपचार जारी है.
मांगलिक खुशी गम में हुई तब्दील
गौरिगावा गांव में अशोक साह के घर में शनिवार की सुबह शादी की तैयारी को लेकर मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों समेत गांव में कोहराम मच गया. मौत की खबर मिलते ही पत्नी ज्ञानती देवी पुत्र मुकेश साह, दुर्गेश कुमार साह समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बाइक टक्कर से हुई घटना
मृतक अशोक साह के पुत्र दुर्गेश साह का 6 दिसंबर को तिलक और 8 दिसंबर को शादी होनी थी. शादी की तैयारी चल रही थी. सभी परिवार शादी की तैयारी में जुटे थे. शनिवार को अशोक साह गांव के निवासी महेश साह की पुत्री के लिए लड़का देखने गरखा गए थेx और पुत्र की शादी का कार्ड भी बांट रहे थें. घर लौटने के क्रम में दो बाइक की की टक्कर में महेश साह और अशोक साह घायल हो गए.