ETV Bharat / state

छपरा: आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग किसान की मौत - छपरा में बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत

छपरा में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के वक्त बुजुर्ग घर पर अकेले थे. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

chapra
आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:13 PM IST

छपरा: अमनौर में झोपड़ीनुमा घर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. रविवार को प्रखंड के रायपुरा पंचायत के महरुआ गांव में दोपहर में जोरदार बारिश शुरू हुई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से झोपड़ी नुमा घर में बैठे एक बुजुर्ग की मौत हो गई.

घर में अकेले थे बुजुर्ग
घटना के वक्त घर के सभी सदस्य खेत में धान की रोपनी करने गए थे. मिली जानकारी के अनुसार महरुआ गांव निवासी स्वर्गीय जय राम साह के 65 वर्षीय पुत्र हीरालाल साह बारिश के समय अपने झोपड़ी नुमा घर में अकेले बैठे हुए थे. तभी अचानक गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें दबने से हीरालाल साह की मौत हो गयी.

घर में दबकर मौत
ग्रामीणों को लगा कि घर में कोई नहीं है. लेकिन धान रोपनी करने के बाद शाम को जब सभी घर लौटे, तो परिजनों ने घर में देखा तो बुजुर्ग कहीं दिखाई नहीं दिये. काफी खोज-बीन करने पर देखा गया कि घर में दबकर उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद घर के मलबे को हटाकर उनके शव को बाहर निकाला गया.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस अधिकारी को ग्रामीणों ने फोन पर इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बता दें विगत दिनों से लगातार आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला जारी है. इससे पूरे जिले में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है.

छपरा: अमनौर में झोपड़ीनुमा घर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. रविवार को प्रखंड के रायपुरा पंचायत के महरुआ गांव में दोपहर में जोरदार बारिश शुरू हुई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से झोपड़ी नुमा घर में बैठे एक बुजुर्ग की मौत हो गई.

घर में अकेले थे बुजुर्ग
घटना के वक्त घर के सभी सदस्य खेत में धान की रोपनी करने गए थे. मिली जानकारी के अनुसार महरुआ गांव निवासी स्वर्गीय जय राम साह के 65 वर्षीय पुत्र हीरालाल साह बारिश के समय अपने झोपड़ी नुमा घर में अकेले बैठे हुए थे. तभी अचानक गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें दबने से हीरालाल साह की मौत हो गयी.

घर में दबकर मौत
ग्रामीणों को लगा कि घर में कोई नहीं है. लेकिन धान रोपनी करने के बाद शाम को जब सभी घर लौटे, तो परिजनों ने घर में देखा तो बुजुर्ग कहीं दिखाई नहीं दिये. काफी खोज-बीन करने पर देखा गया कि घर में दबकर उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद घर के मलबे को हटाकर उनके शव को बाहर निकाला गया.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस अधिकारी को ग्रामीणों ने फोन पर इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बता दें विगत दिनों से लगातार आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला जारी है. इससे पूरे जिले में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.