ETV Bharat / state

बिहार का यह स्टेशन आज भी ब्लैक एंड व्हाइट जमाने की दिलाता है याद - no basic facility at station

70 सालों तक इस स्टेशन पर किसी तरह की कोई व्यवस्था यात्रियों के लिए नहीं की गई है. जबकि छपरा जंक्शन के बाद मांझी स्टेशन से सबसे ज्यादा राजस्व की वसूली होती है.

बदहाल स्थिति में रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : May 18, 2019, 9:48 AM IST

Updated : May 18, 2019, 10:02 AM IST

सारण: जिले में आज भी एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. ना तो पीने को पानी है और ना ही शौचालय है. दरअसल, सारण के मांझी रेलवे स्टेशन में बिजली नहीं है. जिस कारण यहां आज भी प्रिंटेड रेल टिकट नहीं मिलती है. स्टेशन में यात्रियों के लिए बैठने, रुकने तक भी व्यवस्था नहीं है.

बलिया छपरा रेलखंड का मांझी रेलवे स्टेशन महज एक कमरे में चल रहा है. यात्रियों के साथ-साथ किसी अधिकारी या कर्मचारी को रहने के लिए आवास की समुचित व्यवस्था है, न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा के नाम पर दो आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई हैं, लेकिन वह भी नाम के लिए ही हैं.

मांझी रेलवे स्टेशन की बदहाली

अंग्रेजों के जमाने का रेलवे स्टेशन है
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व वाराणसी रेल मंडल के अधीन आने वाले इस मांझी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों का कहना था कि मांझी स्टेशन आज भी आजादी के समय का रेल परिसर बना हुआ है. 70 सालों तक इस स्टेशन पर किसी तरह की कोई व्यवस्था यात्रियों के लिए नहीं की गई है. जबकि छपरा जंक्शन के बाद मांझी स्टेशन से सबसे ज्यादा राजस्व की वसूली होती है. यह स्टेशन बिहार व यूपी को जोड़ता है.

बोले रेलवे स्टेशन कर्मचारी
मांझी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी मुज्जमिल हुसैन ने बताया कि बिजली के नहीं रहने के कारण प्रिंटिंग मशीन नहीं लगी है. मांझी स्टेशन पर आज भी पुराने दौर वाला टिकट मिलता है, जबकि आज ज्यादातर स्टेशनों में कंप्यूटरकृत टिकट ही चलता है. हालांकि कुछ टिकट सुरेमनपुर से खरीद कर लाते हैं और उस पर यहां का मोहर लगाने के बाद ही यात्रियों को देते हैं. हालांकि केंद्र व राज्य सरकार यह दावा करती हैं कि बिहार के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचा दी गई है. लेकिन मांझी रेलवे स्टेशन उनके दावों की पोल खोलता है.

सारण: जिले में आज भी एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. ना तो पीने को पानी है और ना ही शौचालय है. दरअसल, सारण के मांझी रेलवे स्टेशन में बिजली नहीं है. जिस कारण यहां आज भी प्रिंटेड रेल टिकट नहीं मिलती है. स्टेशन में यात्रियों के लिए बैठने, रुकने तक भी व्यवस्था नहीं है.

बलिया छपरा रेलखंड का मांझी रेलवे स्टेशन महज एक कमरे में चल रहा है. यात्रियों के साथ-साथ किसी अधिकारी या कर्मचारी को रहने के लिए आवास की समुचित व्यवस्था है, न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा के नाम पर दो आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई हैं, लेकिन वह भी नाम के लिए ही हैं.

मांझी रेलवे स्टेशन की बदहाली

अंग्रेजों के जमाने का रेलवे स्टेशन है
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व वाराणसी रेल मंडल के अधीन आने वाले इस मांझी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों का कहना था कि मांझी स्टेशन आज भी आजादी के समय का रेल परिसर बना हुआ है. 70 सालों तक इस स्टेशन पर किसी तरह की कोई व्यवस्था यात्रियों के लिए नहीं की गई है. जबकि छपरा जंक्शन के बाद मांझी स्टेशन से सबसे ज्यादा राजस्व की वसूली होती है. यह स्टेशन बिहार व यूपी को जोड़ता है.

बोले रेलवे स्टेशन कर्मचारी
मांझी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी मुज्जमिल हुसैन ने बताया कि बिजली के नहीं रहने के कारण प्रिंटिंग मशीन नहीं लगी है. मांझी स्टेशन पर आज भी पुराने दौर वाला टिकट मिलता है, जबकि आज ज्यादातर स्टेशनों में कंप्यूटरकृत टिकट ही चलता है. हालांकि कुछ टिकट सुरेमनपुर से खरीद कर लाते हैं और उस पर यहां का मोहर लगाने के बाद ही यात्रियों को देते हैं. हालांकि केंद्र व राज्य सरकार यह दावा करती हैं कि बिहार के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचा दी गई है. लेकिन मांझी रेलवे स्टेशन उनके दावों की पोल खोलता है.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-MANJHI RAILWAY STATION
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-बिहार का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां बिजली की व्यवस्था नही होने के कारण प्रिंट वाली रेल टिकट नही मिलती हैं और साथ ही शाम होते ही अंधेरे में तब्दील हो जाता हैं।

बलिया छपरा रेलखंड के मांझी रेलवे स्टेशन जो एक कमरे में ही चलता हैं किसी अधिकारी या कर्मचारी को रहने के लिए आवास की समुचित व्यवस्था है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था हैं। सुरक्षा के नाम पर दो आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई हैं लेकिन वह भी नाम के लिए ही हैं।




Body:पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व वाराणसी रेल मंडल के अधीन आने वाले मांझी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए कुछ भी व्यवस्था नही है शुद्व पेयजल की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण नजदीक के बाजार पर पानी पीने के लिए यात्रियों को जाना पड़ता हैं साथ हीं शौचालय की भी व्यवस्था नही है।

यात्रियों का कहना था कि बाबा आदम जमाने की व्यवस्था अभी भी मांझी रेलवे स्टेशन पर है जिसे देखा जा सकता हैं। आजादी के बाद से लेकर आज तक इस स्टेशन पर किसी तरह की कोई व्यवस्था यात्रियों के लिए नही की गई हैं जबकि छपरा जंक्शन के बाद मांझी स्टेशन से सबसे ज्यादा राजस्व की वसूली होती हैं क्योंकि बिहार व यूपी को जोड़ने वाली यही स्टेशन हैं।

byte:-मुज्जमिल हुसैन, स्टेशन कर्मचारी, मांझी
पीटीसी धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी


Conclusion:मांझी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी मुज्जमिल हुसैन ने बताया कि बिजली के नही रहने के कारण प्रिंटिंग मशीन नही लगाया गया हैं और न ही किसी तरह कोई व्यवस्था हैं।

सदियों पूर्व से जो टिकट की बिक्री होते आ रही हैं वही टिकट आज भी मांझी रेलवे स्टेशन पर बिक्री की जाती हैं। हालांकि कुछ टिकट हमलोग सुरेमनपुर से खरीद कर लाते है और उस पर यहां का मोहर लगाने के बाद ही यात्रियों को देते हैं।

हालांकि केंद्र व राज्य सरकार यह दावा करती हैं कि बिहार के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचा दी गई हैं लेकिन मांझी रेलवे स्टेशन पर शायद उस सरकार की नजर नही पहुंची हैं तभी तो उनका दावा फेल कर रहा हैं।
Last Updated : May 18, 2019, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.