ETV Bharat / state

छपरा में निजी अस्पताल पर मरीज के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप, हालत गंभीर होने पर पटना रेफर - ETV Bharat Bihar NEWS

छपरा में एक निजी क्लीनिक में मरीज के ऑपरेशन में लापरवाही का (Negligence Of Private Hospital In Chapra) मामला सामने आया है. भगवान बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला का यूट्रस का ऑपरेशन किया गया था. लेकिन ऑपरेशन के बाद भी महिला को परेशानी हो रही थी. जब उसे वापस अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे वहां से पटना रेफर कर दिया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

निजी अस्पताल पर मरीज के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप
निजी अस्पताल पर मरीज के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 8:58 PM IST

सारण (छपरा): सारण जिले के छपरा में एक निजी क्लीनिक पर एक महिला के गलत (Negligence In Patient Operation In chapra) ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. ऑपरेशन के बाद भी महिला की परेशानी दूर नहीं होने पर जब वापस महिला को क्लीनिक लाया गया तो डॉक्टर ने उसे वहां से पटना रेफर कर दिया. ऑपरेशन में अच्छी-खासी रकम लेने के बाद डॉक्टर ने इलाज करने से ही मना कर दिया. अब पीड़ित परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

भगवान बाजार में निजी क्लीनिक पर गलत ऑपरेशन का आरोप: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में एक महिला अपना इलाज कराने के लिए पहुंची थी. महिला को यूट्रेस (बच्चेदानी) में परेशानी बताकर डॉक्टरों ने तत्काल उसका ऑपरेशन कर दिया. वहीं, ऑपरेशन के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई लेकिन कुछ ही दिनों के बाद महिला को फिर से पेट में दर्द शुरू हो गया. जब परिजन महिला को लेकर उसी निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे तो चिकित्सकों ने महिला को पटना रेफर कर दिया. इस ऑपरेशन में महिला के परिजनों से अच्छी खासी रकम वसूली गई है. वहीं जब परिजन महिला को लेकर पटना पहुंचे तो उन्हें पटना के डॉक्टरों ने गलत ऑपरेशन की जाने की जानकारी दी. पटना के डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला की किडनी का नस काट दिया गया है. जिसके कारण उसको यह परेशानी आई है.

गलत ऑपरेशन से महिला की हालत गंभीर: जब आक्रोशित परिजनों ने इस मामले को लेकर ऑपरेशन करने वाले निजी क्लीनिक के चिकित्सकों से पूछा तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. पीड़ित महिला के परिजनों ने कहा कि गलत ऑपरेशन की वजह से महिला की जान खतरे में आ गई है. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही इस मामले को लेकर थाने में शिकायत करने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें: गया: रैनबो अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण (छपरा): सारण जिले के छपरा में एक निजी क्लीनिक पर एक महिला के गलत (Negligence In Patient Operation In chapra) ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. ऑपरेशन के बाद भी महिला की परेशानी दूर नहीं होने पर जब वापस महिला को क्लीनिक लाया गया तो डॉक्टर ने उसे वहां से पटना रेफर कर दिया. ऑपरेशन में अच्छी-खासी रकम लेने के बाद डॉक्टर ने इलाज करने से ही मना कर दिया. अब पीड़ित परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

भगवान बाजार में निजी क्लीनिक पर गलत ऑपरेशन का आरोप: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में एक महिला अपना इलाज कराने के लिए पहुंची थी. महिला को यूट्रेस (बच्चेदानी) में परेशानी बताकर डॉक्टरों ने तत्काल उसका ऑपरेशन कर दिया. वहीं, ऑपरेशन के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई लेकिन कुछ ही दिनों के बाद महिला को फिर से पेट में दर्द शुरू हो गया. जब परिजन महिला को लेकर उसी निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे तो चिकित्सकों ने महिला को पटना रेफर कर दिया. इस ऑपरेशन में महिला के परिजनों से अच्छी खासी रकम वसूली गई है. वहीं जब परिजन महिला को लेकर पटना पहुंचे तो उन्हें पटना के डॉक्टरों ने गलत ऑपरेशन की जाने की जानकारी दी. पटना के डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला की किडनी का नस काट दिया गया है. जिसके कारण उसको यह परेशानी आई है.

गलत ऑपरेशन से महिला की हालत गंभीर: जब आक्रोशित परिजनों ने इस मामले को लेकर ऑपरेशन करने वाले निजी क्लीनिक के चिकित्सकों से पूछा तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. पीड़ित महिला के परिजनों ने कहा कि गलत ऑपरेशन की वजह से महिला की जान खतरे में आ गई है. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही इस मामले को लेकर थाने में शिकायत करने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें: गया: रैनबो अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.