ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनावः वोट नहीं देने पर वोटरों को मुखिया प्रत्याशी ने दी सजा, धान के खलिहान में लगाई आग - etv bihar hindi news

बिहार पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है. इस दौरान कई जगहों से हारे हुए प्रत्याशियों की तानाशाही देखने को मिल रही है. ताजा मामला सारण के अमनौर कल्याण पंचायत का है. जहां मुखिया प्रत्याशियों ने दलित बस्ती में लोगों के साथ मारपीट की.

हारे हुए मुखिया प्रत्याशी ने वोटरों के धान को जलाया, मारपीट कर घर भी तोड़ने की कोशिश की...
हारे हुए मुखिया प्रत्याशी ने वोटरों के धान को जलाया, मारपीट कर घर भी तोड़ने की कोशिश की...
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:15 PM IST

सारणः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में जीते हुए प्रत्याशी जश्न मनाने जुट गए. दूसरी ओर हारे हुए प्रत्याशी बदले की आग में वोट नहीं देने वाले को चिह्नित कर उनका शोषन, उत्पीड़न और दमन शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला सारण के अमनौर कल्याण पंचायत से सामने आया है. पंचायत में मिश्र टोला सहादी महादलित बस्ती के एक समुदाय के लोगों के खलिहान में रखे धान के बोझा में आग लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हारे मुखिया प्रत्याशी ने वोट नहीं देने पर दी सजा.. पहले पीटा, फिर थूक चटवाई

दलित बस्ती में आने-जाने वाले रास्ते को भी जेसीबी से खुदवा कर बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद के चुनाव में हारे प्रत्याशी व गोसी अमनौर के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने महादलितों द्वारा वोट नहीं देने का आरोप लगाया. अपने कुछ असामाजिक तत्वों एवं जातिवादी लोगों के साथ मिलकर सबसे पहले महादलित बस्ती पहुंच कर रास्ता रोका गया. इससे भी गुस्सा कम नहीं हुआ तो सरकारी नाला वाले रास्ते को जेसीबी से तोड़कर उसमें और गड्ढा बना दिया गया. साथ ही कई मकानों को उजाड़ने की कोशिश भी की गई.

हारे हुए मुखिया प्रत्याशी ने वोटरों के धान को जलाया, मारपीट कर घर भी तोड़ने की कोशिश की...

वहीं, बस्ती के महादलित महिलाओं एवं पुरुषों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई. साथ ही धमकी दी कि हमारे जमीन के किनारे बसे हो, उसी के पगडंडी रास्ते पकड़ कर आते जाते हैं और वोट दूसरे को दिया. तुम सब का जीवन खराब कर देंगे. जातिवादियों द्वारा महादलितों को मजदूरी में मिले धान के कई दर्जनों बोझे में भी आग लगा दी गई. जिससे धान पुआल सहित जलकर राख हो गयी. जो भी महिला या पुरुष उनको रोकने गए, उन महिला तथा पुरुषों के साथ मारपीट की गई. इस संबंध में अमनौर थाने में मुखिया प्रत्याशी सह पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह समेत पांच पर नामजद एवं 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव : बेगूसराय में वोटिंग के दौरान लाठीचार्ज पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस की दी भद्दी-भदी गालियां

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारणः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में जीते हुए प्रत्याशी जश्न मनाने जुट गए. दूसरी ओर हारे हुए प्रत्याशी बदले की आग में वोट नहीं देने वाले को चिह्नित कर उनका शोषन, उत्पीड़न और दमन शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला सारण के अमनौर कल्याण पंचायत से सामने आया है. पंचायत में मिश्र टोला सहादी महादलित बस्ती के एक समुदाय के लोगों के खलिहान में रखे धान के बोझा में आग लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हारे मुखिया प्रत्याशी ने वोट नहीं देने पर दी सजा.. पहले पीटा, फिर थूक चटवाई

दलित बस्ती में आने-जाने वाले रास्ते को भी जेसीबी से खुदवा कर बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद के चुनाव में हारे प्रत्याशी व गोसी अमनौर के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने महादलितों द्वारा वोट नहीं देने का आरोप लगाया. अपने कुछ असामाजिक तत्वों एवं जातिवादी लोगों के साथ मिलकर सबसे पहले महादलित बस्ती पहुंच कर रास्ता रोका गया. इससे भी गुस्सा कम नहीं हुआ तो सरकारी नाला वाले रास्ते को जेसीबी से तोड़कर उसमें और गड्ढा बना दिया गया. साथ ही कई मकानों को उजाड़ने की कोशिश भी की गई.

हारे हुए मुखिया प्रत्याशी ने वोटरों के धान को जलाया, मारपीट कर घर भी तोड़ने की कोशिश की...

वहीं, बस्ती के महादलित महिलाओं एवं पुरुषों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई. साथ ही धमकी दी कि हमारे जमीन के किनारे बसे हो, उसी के पगडंडी रास्ते पकड़ कर आते जाते हैं और वोट दूसरे को दिया. तुम सब का जीवन खराब कर देंगे. जातिवादियों द्वारा महादलितों को मजदूरी में मिले धान के कई दर्जनों बोझे में भी आग लगा दी गई. जिससे धान पुआल सहित जलकर राख हो गयी. जो भी महिला या पुरुष उनको रोकने गए, उन महिला तथा पुरुषों के साथ मारपीट की गई. इस संबंध में अमनौर थाने में मुखिया प्रत्याशी सह पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह समेत पांच पर नामजद एवं 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव : बेगूसराय में वोटिंग के दौरान लाठीचार्ज पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस की दी भद्दी-भदी गालियां

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.