सारण: छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर पियानो होटल के समीप देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दाउदपुर चट्टी निवासी मुकेश कुमार चौधरी (24) छपरा से घर लौट रहे थे. तभी छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. जिससे मुकेश की मौके पर मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक की तलाश में जुट गयी.