सारण: छपरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए अपनी मां के साथ आई 6 साल की मासूम के साथ अस्पातल के कर्मचारियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार नगर पालिका चौक के पास बच्ची को बहला फुसलाकर पास के ही एक सरकारी टॉयलेट में ले गया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. हालांकि, लोगों ने आरोपी की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने पीडित को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों का मेडिकल टेस्ट किया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार उस बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें: Bihar STET Result 2021: 24 हजार 599 छात्र सफल
वहीं, टेस्ट के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इस मामले में महावीर हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उस युवक के उस अस्पताल के कर्मी होने की बात से इंनकार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के बल बलडीहा गांव निवासी मोहम्मद साकिब के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.