छपराः बिहार के छपरा पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने अपनी बेबाक राय जाहिर करते हुए कहा कि देश को बचाना है तो मोदी को हराना होगा, जिसमें कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण है. कांग्रेस चाहे तो नेतृत्व की कमान संभाले या नीतीश कुमार की मुहिम में साथ दे, ताकि भाजपा को सत्ता से दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जेपी नड्डा की तो औकात ही नहीं.. तो सम्राट चौधरी क्या नीतीश कुमार को देखेंगे'.. भगवान सिंह कुशवाहा
'नीतीश कुमार संविधान बचाने के लिए प्रयासरत': विपक्षी एकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार विपक्षी मुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं और उनसे समर्थन देने की बात कर रहे हैं और वह लगातार यह अभियान चला रहे हैं, राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता की मुहिम पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश और संविधान बचाने के लिए प्रयासरत हैं. मोदी को देश की सत्ता से दूर कर देश को टूटने से बचाना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य है.
"देश का जो परिदृश्य है वो बिल्कुल राजशाही हो गया है. ये सेंगोल अजादी के पहले का है, लोकतंत्र में इसकी कोई भुमिका नहीं है. लोकतंत्र की पहचान तो सम्राट अशोक के चिन्ह से है, उसे आपने लगाया सही है. सेंगोल राजाओं के सत्ता स्थानांतरण करने का चिन्ह रहा है. तो ये अपने को राजा मान बैठे हैं? नरेंद्र मोदी जी आप राजा नहीं हैं, आप लोकतंत्र के सिपाही हैं. राजनीतिक दल का सबसे बड़ा काम ये है कि किसी तरह से नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाईये और देश को बचाईये देश के संविधान को बचाईये"- भगवान सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव, जदयू
रूडी और सम्राट चौधरी पर भी साधा निशानाः वहीं, भगवान सिंह कुशवाहा ने सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा पर कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं है यह उन्हें पता होना चाहिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की मुख्यमंत्री पर मेमोरी लॉस वाली टिपण्णी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में उल्टा सीधा बोलने वालों को ही तरजीह मिलती है. चौधरी जो लगातार पगड़ी पहनते हैं तो उससे उनके दिमाग की नस दब गई है. कुशवाहा ने चौधरी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह 24 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं रहेंगे, क्योंकि भाजपा इस्तेमाल कर बाहर फेंक देती है.