सारण: जिले के गरखा प्रखण्ड के कदना परिसर में विधान परिषद सदस्य बीरेंद्र प्रसाद यादव ने उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू के वरीय नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल एवं मंच संचालन अजय सिंह ने किया.
पुस्तकालय की सुविधा जल्द कराई जाएगी उपलब्ध
बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गरखा में शिक्षा की बदहाली को कैसे दूर किया जाए. इसके लिए सभी विद्यालयों में शिक्षक से कोई पूछने नहीं जाता है, लेकिन उनको जैसी मदद चाहिए उनके लिए मैं हमेशा खड़ा हूं. वहीं उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में और पंचायत में पुस्तकालय की भी जल्द सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
![सारण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:57:11:1601112431_bh-sar-01-chahrdiwariudghatan-bhc10141_25092020133027_2509f_1601020827_1096.jpg)
बुके देकर किया समानित
बता दें कि बीरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने एकच्छिक कोष लगभग 8 लाख की लागत से उच्च माध्यमिक विधालय का निर्माण करवाया है. वहीं प्रधानध्यापक शशि भूषण सिंह ने मुख्यातिथि बीरेंद्र प्रसाद यादव और जेडीयू के वरिष्ठ नेता बैजनाथ प्रसाद को बुके देकर समानित किया.
- वहीं इस मौके पर उपस्तिथि बिजेंद्र सिंह, शैलेश कुमार, सिंह सुमन कुमार, जनार्धन पांडेय, इम्तियाज परवेज, दिनेश राय गणेश सिंह उषा देवी, इंदु देवी, गुड़िया देवी, वंदना देवी, लक्ष्मण सिंह, धर्मनाथ सिंह आदि मौजूद थे.