सारणः महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह के चाचा केदारनाथ सिंह ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यहां वोटर ईवीएम में गड़बड़ी की बात कह रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें प्रशासन की बड़ी लापरवाही है.
रणधीर सिंह के चाचा ने बताया कि बनियापुर के पैगंबरपुर के मतदान केंद्र संख्या 272 जो दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाया गया है, उस जगह के मतदान केंद्रों पर लगे ईवीएम में गड़बड़ी की गई है. ताकि मतदान का प्रतिशत कम हो. आपको बता दें कि इस मतदान केन्द्र पर सभी मतदानकर्मी भी दिव्यांग ही हैं.
'वोटर्स को किया जा रहा डिस्टर्ब '
केदारनाथ सिंह ने कहा कि लगभग 50 लोगों ने कॉल कर बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम को डिस्टर्ब किया जा रहा है.
'शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी'
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक भयमुक्त और स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से यहां मतदान जारी है.