ETV Bharat / state

Watch Video: भरत मिलाप मंच पर अचानक बांसुरी बजाने लगे तेज प्रताप, दर्शकों ने ताली बजाकर किया स्वागत - Bihar News

बिहार के सारण में तेज प्रताप यादव ने बांसुरी बजाया ( Tej Pratap Yadav Played Flute In Saran). अचानक बांसुरी की आवाज सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए. तेज प्रताप सारण में भरत मिलाप कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में तेज प्रताप यादव
सारण में तेज प्रताप यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 1:32 PM IST

सारण में तेज प्रताप यादव

सारणः पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा अपने अनोखे काम के लिए जाने जाते हैं. रविवार को छपरा में भरत मिलाप का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान वे मंच पर खड़ा होकर बांसुरी बजाने लगे. बांसुरी की मधुर आवाज सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और सभी ताली बजाकर तेज प्रताप का स्वागत किया. तेज प्रताय यादव को बांसुरी बजाता देख सभी नेता मंच पर खड़े हो गए.

छपरा में तेज प्रताप ने बजायी बांसुरीः दरअसल, रविवार को छपरा में भारत मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें तेज प्रताप यादव अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि जो समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें लोग बहुत जल्द गद्दी से भी उतार देगी. इस दौरान उन्होंने 2024 और 2024 में अपना धंधा बुलंद करने की बात कही. कहा कि इसके लिए काम हो रहा है.

"समाज को जो लोग तोड़ने का काम कर रहा है, उसे तो लोग बहुत जल्दी गद्दी से उतार देते हैं. जो समाज को जोड़ने का काम करता है, उसे ऊंचाइयों पर भेजा जाता है. बिहार में हमलोग जिस तरीके से काम कर रहे हैं. इसका एक ही लक्ष्य है 2024 और 2025 में अपना धंधा को बुलंद करना." -तेज प्रयात यादव, पर्यावरण मंत्री

लालू यादव पर बनेगी फिल्मः बता दें कि बॉलीवुड डारेक्टर प्रकाश झा लालू यादव पर फिल्म बनाने जा रहा है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस पिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. इसपर तेज प्रताप तो पहले अनजान बने, लेकिन उन्होंने मीडिया को दिए बयान में इसे अच्छा बताया उन्होंने कहा कि हमारे जितने इतिहास पुरुष हैं, सभी पर फिल्म बननी चाहिए. हालांकि तेज प्रताप यादव कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है.

"लालू यादव के जीवन पर पिल्म बनने वाली है तो अच्छी बात है. जितने भी हमारे इतिहार पुरुष हुए हैं, इनकी जीवनी और जीवन कथा तो होनी ही चाहिए. कब तक फिल्म आ रही है, इसकी जानकारी नहीं है. हम डायरेक्टर नहीं है. आप डायरेक्टर से पूछिए." -तेज प्रयात यादव, पर्यावरण मंत्री

छपरा से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप? मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने छपरा सीट से चुनाव लड़ने पर भी अपना पक्ष रखा. हालांकि तेज प्रताव यादव चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि समय आने पर देखा जाएगा. फिलहाल तेज प्रताप यादव पर्यावरण मंत्री के पद पर बने हुए हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला जनता पर छोड़ दिया है.

"अभी तो हम मंत्री हैं, समय आयेगा तो जरूर फाइट किया जाएगा. लोगों की डिमांड होगी तो मैदान में उतरा जाएगा. पब्लिक की डिमांड को कौन ऐसा नेता है जो नहीं माना हो. जनता की डिमांड होती है तो अच्छे-अच्छे नेता उभर जाते हैं. -तेज प्रयात यादव, पर्यावरण मंत्री

यह भी पढ़ेंः

Tej Pratap Yadav : लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर जेपी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव, श्रद्धांजलि दी.. चरखा भी चलाया

Tej Pratap Yadav: 'लालू यादव आए हैं, इसलिए साइकिल चला रहे हैं, अब BJP को उखाड़ देना है'

Bigg Boss OTT 2 : एल्विश यादव के जबरा फैन निकले तेज प्रताप .. पहले सपोर्ट में मांगे वोट.. फिर ट्वीट किया डिलीट

Tej Pratap Yadav: 'जैसी बॉलिंग वैसी बैटिंग'.. क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आए तेज प्रताप यादव, जेपी नड्डा को खूब सुनाया

सारण में तेज प्रताप यादव

सारणः पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा अपने अनोखे काम के लिए जाने जाते हैं. रविवार को छपरा में भरत मिलाप का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान वे मंच पर खड़ा होकर बांसुरी बजाने लगे. बांसुरी की मधुर आवाज सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और सभी ताली बजाकर तेज प्रताप का स्वागत किया. तेज प्रताय यादव को बांसुरी बजाता देख सभी नेता मंच पर खड़े हो गए.

छपरा में तेज प्रताप ने बजायी बांसुरीः दरअसल, रविवार को छपरा में भारत मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें तेज प्रताप यादव अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि जो समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें लोग बहुत जल्द गद्दी से भी उतार देगी. इस दौरान उन्होंने 2024 और 2024 में अपना धंधा बुलंद करने की बात कही. कहा कि इसके लिए काम हो रहा है.

"समाज को जो लोग तोड़ने का काम कर रहा है, उसे तो लोग बहुत जल्दी गद्दी से उतार देते हैं. जो समाज को जोड़ने का काम करता है, उसे ऊंचाइयों पर भेजा जाता है. बिहार में हमलोग जिस तरीके से काम कर रहे हैं. इसका एक ही लक्ष्य है 2024 और 2025 में अपना धंधा को बुलंद करना." -तेज प्रयात यादव, पर्यावरण मंत्री

लालू यादव पर बनेगी फिल्मः बता दें कि बॉलीवुड डारेक्टर प्रकाश झा लालू यादव पर फिल्म बनाने जा रहा है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस पिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. इसपर तेज प्रताप तो पहले अनजान बने, लेकिन उन्होंने मीडिया को दिए बयान में इसे अच्छा बताया उन्होंने कहा कि हमारे जितने इतिहास पुरुष हैं, सभी पर फिल्म बननी चाहिए. हालांकि तेज प्रताप यादव कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है.

"लालू यादव के जीवन पर पिल्म बनने वाली है तो अच्छी बात है. जितने भी हमारे इतिहार पुरुष हुए हैं, इनकी जीवनी और जीवन कथा तो होनी ही चाहिए. कब तक फिल्म आ रही है, इसकी जानकारी नहीं है. हम डायरेक्टर नहीं है. आप डायरेक्टर से पूछिए." -तेज प्रयात यादव, पर्यावरण मंत्री

छपरा से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप? मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने छपरा सीट से चुनाव लड़ने पर भी अपना पक्ष रखा. हालांकि तेज प्रताव यादव चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि समय आने पर देखा जाएगा. फिलहाल तेज प्रताप यादव पर्यावरण मंत्री के पद पर बने हुए हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला जनता पर छोड़ दिया है.

"अभी तो हम मंत्री हैं, समय आयेगा तो जरूर फाइट किया जाएगा. लोगों की डिमांड होगी तो मैदान में उतरा जाएगा. पब्लिक की डिमांड को कौन ऐसा नेता है जो नहीं माना हो. जनता की डिमांड होती है तो अच्छे-अच्छे नेता उभर जाते हैं. -तेज प्रयात यादव, पर्यावरण मंत्री

यह भी पढ़ेंः

Tej Pratap Yadav : लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर जेपी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव, श्रद्धांजलि दी.. चरखा भी चलाया

Tej Pratap Yadav: 'लालू यादव आए हैं, इसलिए साइकिल चला रहे हैं, अब BJP को उखाड़ देना है'

Bigg Boss OTT 2 : एल्विश यादव के जबरा फैन निकले तेज प्रताप .. पहले सपोर्ट में मांगे वोट.. फिर ट्वीट किया डिलीट

Tej Pratap Yadav: 'जैसी बॉलिंग वैसी बैटिंग'.. क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आए तेज प्रताप यादव, जेपी नड्डा को खूब सुनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.