छ्पराः सारण जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के लिए आज का दिन काफी कठिन और चुनौती भरा रहा. देश के अलग-अलल हिस्से से चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन छ्परा पहुंची. दो ट्रेंन छ्परा तक ही सीमित रही जबकि दो ट्रेन यात्रियों को उतार कर आगे के लिए रवाना हो गई. शुक्रवार को सबसे ज्यादा प्रवासियों का छपरा स्टेशन पर आगमन हुआ. इसके लिए जिला प्रशासन और रेल प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी रही.
साढ़े पांच बजे पहुचने वाली ट्रेंन करीब एक बजे छ्परा जंक्शन पर पहुंची. वहीं, उसके बाद एक-एक कर सभी ट्रेन यहां पहुंची. सबसे आखिरी ट्रेन शाम के पांच बजे पहुंची. पहली ट्रेन सूरत से 1700 प्रवासी बिहारियों को लेकर, दूसरी ट्रेन पानीपत हरियाणा से 129 यात्रियों को लेकर, तीसरी ट्रेन दिल्ली से 18 यात्रियों को लेकर जबकि चौथी ट्रेन कोल्हापुर महाराष्ट्र से 1500 प्रवासियों को लेकर छ्परा पहुंची.
निजी होटल और स्कूल बनेंगे क्वॉरेंटाईन सेंटर
यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने काफी संख्या में बसों की व्यव्स्था की थी. स्क्रीनिंग के बाद सभी को लंच पैकेट देकर उनके सम्बंधित जिलों के लिए रवाना कर दिया गया. जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि डीएम ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्वॉरेंटाईन युनिट स्थापना करने का आदेश दिए हैं. जरूरत पड़ने पर शहर के 17 होटल और कई स्कूलों को क्वॉरेंटाईनसेंटर में तब्दील किया जाएगा.