छपरा: जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेनों में अकेली महिला यात्रियों को मेरी सहेली ने मिलकर सुरक्षित सफर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रेल यात्रियों को सुरक्षित और संरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.
'मेरी सहेली' अभियान की शुरुआत
अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण संकल्प 'मेरी सहेली' अभियान शुरू किया गया है. इसमें महिला यात्रियों को सुरक्षा के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं. छपरा जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर महिला यात्रियों विशेषकर अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए 20 अक्टूबर से 'मेरी सहेली' अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की महिला सदस्यों की गठित टीम ट्रेन में यात्रा कर रही महिला यात्रियों से संपर्क कर उन्हें आश्वस्त करती है कि यात्रा के दौरान वे पूरी तरह से सुरक्षित है.
सुरक्षा की भावना जागृत करना मुख्य उद्देश्य
इस अभियान का उद्देश्य महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना जागृत करना है. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए सुरक्षा हेल्पलाइन 182 के बारे में उन्हें कार्ड और पम्पलेट देकर जागरूक किया जा रहा है. इस कार्रवाई से अन्य भी सतर्क हो जाते हैं कि सभी आरपीएफ के नजर में है, जिससे कोई भी अवांछिनिय कार्य करने से डरता है.
महिला यात्रियों को किया जा रहा जागरूक
यात्रा के दौरान सुरक्षा हेल्प लाइन 182 अगले स्टेशन पर और ट्रेन में चल रही स्कॉर्ट पार्टी के पास तुरंत सूचना पहुंच जाती है. वहीं, आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए प्रारंभिक स्टेशन पर गूगल सीट में महिला यात्री का डाटा रहता है, जिसके अनुसार यात्रा के दौरान महिला यात्रियों से संपर्क कर सुरक्षा हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया जाता है. उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक कुल 596 ट्रेनों में 661 महिला आरपीएफ कर्मियों ने 6898 यात्रियों को अटेंड किया है. वहीं 08 नवम्बर तक सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 से सुरक्षा संबंधित 121 मामले प्राप्त हुए हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की गई है.