सारण: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. मौर्य एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. पटरी टूट हुई थी, लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से दुर्घटना होने से ट्रेन को बचा लिया. इससे एक घंटे तक इस ट्रैक पर परिचालन बाधित रहा.
छपरा के एकमा और दाउदपुर के बीच ट्रेन ट्रैक टूटा हुआ था. इस दौरान अपने समय से इस ट्रैक पर मौर्य एक्सप्रेस आ गई. लेकिन ट्रेन के ड्राइवर ने टूटे हुए ट्रैक को देख लिया. इसके बाद अपने सूझबूझ से ट्रेन को रोक लिया. इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. सूचना दिए जाने के बाद मौके पर रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रैक को ठीक किया. इसके बाद परिचालन शुरू हो सका.
ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड में बिहार के कई मजदूरों की मौत- संजय झा
'अफरी तफरी का माहौल हो गया था'
यात्रियों ने कहा कि ट्रेन ड्राइवर की नजर इस रूट की टूटे ट्रैक पर नहीं पड़ता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन ड्राइवर ने सुरक्षित ट्रेन को रोक लिया. इस दौरान ट्रेन में अफरी तफरी का माहौल हो गया था. एक घंटे के बाद से दोबारा से परिचालन शुरू हुआ. सभी यात्री सुरक्षित थे.